`मैं योद्धा हूं, पीछे नहीं हटूंगी`, प्रियंका गांधी का प्रचंड आरंभ: वायनाड में जीत की ये 3 वजहें
Wayanad by poll election result: सभी की निगाहें केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव पर पर हैं, जहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. प्रियंका गांधी दोपहर करीब 3 बजे तक एलडीएफ के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास से 404619 वोटों तक आगे हैं, आइए जानते हैं कि आखिर क्या है वह तीन वजहें, जिसकी वजह से प्रियंका गांधी वायनाड सीट पर रचीं इतिहास.
Priyanka Gandhi win Wayanad bypoll: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत से एक दिन पहले ही प्रयागराज में एक पोस्टर लगा-इंदिरा इज बैक. नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक शहर प्रयागराज में लगे इस पोस्टर में उन्हें वायनाड लोकसभा सीट पर जीत की अग्रिम बधाई दी गई. और आज यानी 23 नवंबर को जब वायनाड लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं तो प्रियंका गांधी इतिहास रचते हुए नजर आ रही हैं. दोपहर दो बजे तक इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, प्रियंका गांधी को अब तक वायनाड में 612020 वोट पा चुकी हैं. और उनके सामने कोई भी विरोधी पार्टी उम्मीदवार नहीं टिक पाया. प्रियंका गांधी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के सत्यन मोकेरी और एनडीए गठबंधन की ओर से नव्या हरिदास को अभी तक 404619 वोटों से आगे चल रही हैं. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है वह तीन वजहें जिसके लिए वायनाड की जनता ने पूरा प्यार प्रियंका पर उड़ेल दिया.