Explainer: ये विरासत टैक्स क्या है जिसका विचार चुनाव के बीच कांग्रेस के सैम पित्रोदा लेकर आए?
![Explainer: ये विरासत टैक्स क्या है जिसका विचार चुनाव के बीच कांग्रेस के सैम पित्रोदा लेकर आए? Explainer: ये विरासत टैक्स क्या है जिसका विचार चुनाव के बीच कांग्रेस के सैम पित्रोदा लेकर आए?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/04/24/2807419-sam-pitroda.jpg?itok=ES-NeXj6)
What is Estate Tax: सैम पित्रोदा की तरफ से शिकागो में दिये गए बयान के बाद अमीरों में बेचैनी बढ़ गई है. अमेरिका के कुछ राज्यों में लागू विरासत टैक्स के अनुसार यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है और वह मर जाता है तो उसके बच्चों को 45 प्रतिशत हिस्सा मिलता है.
Inheritance Tax in India: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने विरासत टैक्स (Inheritance Tax) को लेकर बड़ा बयान दिया है. पित्रोदा का बयान देश में अमीरों की दौलत को लेकर चर्चा का विषय बन गया है. सैम पित्रोदा ने शिकागो में कहा कि अमेरिका में विरासत में छोड़ी गई संपत्ति पर टैक्स लगता है. वहां पर यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है और वह मर जाता है तो उसके बच्चों को केवल उस संपत्ति का 45 प्रतिशत हिस्सा ही मिलता है. यानी बाकी की 55 प्रतिशत प्रॉपर्टी सरकार के पास चली जाती है.
'यह निष्पक्ष कानून मुझे अच्छा लगता है'
उन्होंने इस कानून की वकालत करते हुए कहा कि यह कानून कहता है कि आपने अपने जीवन में जो भी संपत्ति बनाई. जब आप इस दुनिया से जा रहे हैं तो आपको इस संपत्ति का आधा हिस्सा जनता के लिए छोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, यह एक निष्पक्ष कानून है और मुझे अच्छा लगता है. लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. भारत में यदि किसी के पास 10 अरब की संपत्ति है और वह मर गया तो उसके बच्चों को पूरी संपत्ति मिल जाती है. इसमें से जनता को कुछ नहीं मिलता. उनके इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है.
पोस्ट पर यूजर्स ने मिली-जुली राय दी
उन्होंने कहा, इस कानून पर लोगों को चर्चा करनी होगी. मुझे यह नहीं पता इसका निष्कर्ष क्या निकलेगा लेकिन पैसे के रीडिस्ट्रीब्यूशन के बारे में बात करने के दौरान नई नीतियों पर भी चर्चा होनी चाहिए. पित्रोदा की तरफ से एक्स पर की गई इस पोस्ट को यूजर्स ने मिली-जुली राय दी है. कुछ यूजर्स ने उनके इस सुझाव पर आपत्ति जताई है, वहीं कुछ इसे अच्छा बता रहे हैं. यदि अमीरों की दौलत में से सरकार के पास आधा हिस्सा चला गया तो यह रोचक हो सकता है. आइए जानते हैं विरासत टैक्स के बारे में विस्तार से-
विरासत टैक्स क्या है?
कई देशों में विरासत में मिलने वाली संपत्ति पर टैक्स लगाया जाता है. इसे विरासत कर (Inheritance Tax) कहा जाता है. यह टैक्स संपत्ति पाने वाले व्यक्ति को देना होता है. अमेरिका में विरासत टैक्स का चलन सामान्य नहीं है. साल 2023 तक सिर्फ छह राज्यों में ही विरासत कर (Inheritance Tax) लगता है. यह टैक्स इस बात पर डिपेंड करता है कि मरने वाला व्यक्ति किस राज्य में रहता था या उसकी संपत्ति किस राज्य में थी. साथ ही विरासत में मिली संपत्ति की कीमत कितनी है और इसके हकदार व्यक्ति का मरने वाले से क्या रिश्ता है.
एस्टेट टैक्स से कैसे अलग है विरासत टैक्स?
विरासत टैक्स और संपत्ति कर (estate tax) दोनों अलग-अलग चीजें हैं. एस्टेट टैक्स संपत्ति के बंटवारे से पहले ही उस संपत्ति पर लगाया जाता है. विरासत टैक्स सीधे उन लोगों पर लगता है जिन्हें विरासत में संपत्ति मिलती है. अमेरिका की सरकार बड़ी संपत्ति पर सीधे एस्टेट टैक्स लगाती है. लेकिन अगर इस संपत्ति से कोई कमाई होती है तो उस पर अलग से इनकम टैक्स भी लगता है. अमेरिका में विरासत में संपत्ति पाने वालों पर अलग से कोई विरासत टैक्स नहीं लगता. अभी अमेरिका में आयोवा, केंटकी, मैरीलैंड, नेब्रास्का, न्यू जर्सी और पेंसिलवेनिया में आपको विरासत में मिली प्रॉपर्टी पर टैक्स की परंपर है. लेकिन यह लगेगा या नहीं, कई बातों पर निर्भर करता है.
कैसे होता है कैलकुलेट
विरासत टैक्स केवल उस रकम पर लगता है जो एक लिमिट से ज्यादा हो. यदि विरासत की रकम तय लिमिट से कम है तो उस पर यह टैक्स नहीं लगाया जाता. उस लिमिट से ज्यादा होने पर, टैक्स की दर धीरे-धीरे बढ़ती जाती है. आमतौर पर शुरुआत में 10% से कम टैक्स लगाया जाता है और फिर यह बढ़कर 15% से 18% के बीच हो जाता है. आपको जो छूट मिलेगी और आप पर जो टैक्स रेट लगेगा, वह इस पर निर्भर करता है कि आपका मरने वाले व्यक्ति से क्या रिश्ता था.