What is Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितों की चुनावी भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया. उम्मीद से विपरीत चुनावी नतीजों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. महायुति गठबंधन की जीत ने शरद पावर और उद्धव ठाकरे जैसे दिग्गज नेताओं की राजनीतिक को कठघरे में खड़ा कर दिया. महायुती की इस जीत में लाडली बहनों का बड़ा रोल रहा. महिलाओं के लिए राज्य में चलाई गई इस सरकारी स्कीम ने प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर को पूरी तरह से बदल दिया. महाराष्ट्र की  लाडकी बहिण योजना गेमचेंजर साबित हुई. आइए समझते हैं कि ये स्कीम है क्या ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे गेमचेंजर बनी लाडकी बहिण योजना


महाराष्ट्र सरकार ने 24 जून 2024 को लाडकी बहिण योजना को मंजूरी दी. मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना के तर्ज पर एकनाथ शिंदे ने प्रदेश में लाडकी बहिण योजना की शुरुआत की. इस योजना ने महिलाओं को भाजपा सरकार के करीब ला दिया. महिला वोटर्स की बढ़ी संख्या ने संकेत दे दिया कि वो किसके साथ हैं. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और गठबंधन के साथियों ने इस योजना को खूब भुनाया. इस योजना की चर्चा काफी थी 


क्या है लाडकी बहिण योजना? 


इसी साल शुरू की गई इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है. महाराष्ट्र में 21 से 65 साल की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. ये रकम डीबीटी के जरिए सीधे महिलाओं के खाते में डाले जाते हैं,. महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार और परिवार में उनकी अहम भूमिका को मजबूत करने के लिए सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की थी.  अपने घोषमापत्र में सरकार ने  इस योजना के तहत 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया था. हालांकि, योजना की पांचवी और छठी किस्त में महिलाओं को 3000 रुपये दिए गए हैं.  इस योजना पर सरकार का सालाना खर्च 46000 करोड़ रुपये है.   


क्या है इस योजना की शर्तें ?


सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है. पहली शर्त के मुताबिक लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए. इस योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं और परिवार में केवल एक अविवाहित महिला को लाभ दिया जाएगा महिला की  न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए. लाभार्थी का आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. वहीं  लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय रु. 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. 


कैसे करें अप्लाई  


  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको किसी सरकार दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाना है. 

  • वेबसाइट के होम पेज पर, “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें. 

  • नए पेज खुलने के बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.  

  • Proceed क्लिक करने के बाद आपके सामवे  लाडकी बहिन योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.

  • इसमें सारी डिटेल भरने के बाद  फॉर्म में मांगी गई जरूरी दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करें.  

  • Submit ऑप्शन पर क्लिक करें