Jeera Water For Weight Loss: जीरा पानी आपको रोज सुबह उठकर पीना चाहिए ऐसा आपने काफी बार इंटरनेट पढ़ा होगा. ऐसा करने से आपको तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है. जीरा पानी पीने के सिर्फ वजन कम करने में ही मदद नहीं मिलती बल्कि इसे पीने के कई ज्यादा फायदे हैं. ये आपकी पेट की हेल्थ को भी दुरुस्त रखता है. इसे पीने से बॉडी का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. रोज सुबह उठकर एक गिलास जीरा पानी पीने से एंजाइम की सिक्रीशन बढ़ जाती है. बॉडी मेटाबॉलिज्म बूस्ट होने के कारण फैट का जमा होना कम हो जाता है जिससे वेट लॉस करने में मदद मिलती है. इसे पीने के कई और फायदे हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायबिटीज को कम करने में है मददगार
जीरा पानी शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा जीरा वाटर में अच्छी मात्रा में आयरन पाया जाता है जो बल्ड में haemoglobin को बढ़ाने में मदद करता है. जीरा और गुड़ को एक साथ खाने से गैस की समस्या से भी आराम मिलता है. जीरा शरीर से वेस्ट को निकालने में मदद करता है. 


लीवर को रखता है ठीक
जीरा वाटर में anti-inflammatory प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो पाचन क्रिया को ठीक रखता है. जीरा में thymoquinone मौजूद होता है जो लीवर को प्रोटेक्ट करता है. ये पेनक्रियाज को ज्यादा एंजाइम उत्पादित करने में मदद करता है.


ऐसे करें जीरे का सेवन
जीरा पानी पीने का सबसे बढ़िया समय सुबह होता है. आप चाहें तो इसे खाने के साथ भी पी सकते हैं. खाना खाने के दौरान जीरा पानी पीने से शरीर में एकट्रा फैट को कम करने में सहायता मिलेगी. वैसे तो इसे हल्का उबालकर पीना बेस्ट होता है पर आप इसे मौसम के हिसाब से हल्का ठंडा या फिर गुनगुना करके पी सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर