Unique Names For Boys and Girls: हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे का नाम लाखों में एक हो पर हमें नये नामों क बारे में पता नहीं चल पाता है, और आप बार- बार उन्हीं गिने चुने नामों पर आकर रुक जाते हैं, इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहद ही नये और यूनीक नेम्स की लिस्ट लाए हैं जिनमें से आप अपने बच्चे के लिए भी एक यूनीक नाम का चयन कर सकते हैं. तो आइए बिना देर किए लिस्ट की ओर बढ़ते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेबी बॉय नेम्स की लिस्ट
गुरतेज


इस नाम का मतलब होता है वो जो अपने गुरु की आज्ञा का पालन करता है, और वो काफी धार्मिक प्रवृत्ति का है.


करनेश
इस नाम का मतलब दया यानी कम्पैशन है. ये एक बहुत खबसूरत नाम है, अगर आपको अपने बेटे का नाम क से रखना है तो ये एक अच्छा ऑप्शन है.


निदविथ
निदविथ उसे कहते है जिसका बड़ा मन हो, इसे नाम के लोग दूसरों से काफी अलग और हट के होते हैं. 


मोक्ष
मोक्ष का मतलब जीवन मरण के फेरों से छूट जाना होता है. असल में इससे बड़ी आजादी कोई और नहीं. 


तरन
इस तीन अक्षर के नाम का मतलब हैवन यानी स्वर्ग होता है.


बेबी गर्ल् नेम्स 
इसरा
ये एक बहुत ही खूबसूरत नाम है जिसका मतलब आजाद होता है. अगर आप अपनी बेटी का नाम इ से रखना चाहते है तो ये एक अच्छा ऑप्शन है.


हितेशा
हितेशा का मतलब होता है कोई ऐसा इंसान जो सभी का हित चाहता हो. 


आर्निका
इस नाम का मतलब अनोखा और दयालु होना होता है. ये नाम आपके बेटी के लिए बहुत अच्छा रहेगा.


अधिरा 
ये नाम आपके बेटी पर खूब अच्छा लगेगा. इस नाम का मतलब चंद्रमा होता हैं.


पानवी 
लड़कियों के लिए इस नाम को बहुत पसंद किया जाता है. इस नाम का मतलब भगवान या फिर ईश्वर होता है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर