Health Tips: शाकाहारी लोगों के लिए पनीर प्रोटीन का सबसे रिच सोर्स माना जाता है. पनीर में प्रोटीन के अलावा कई और तरीके के पोष्क तत्व पाए जाते हैं. रिसर्च में पाया गया है कि पनीर का बहुत अधिक सेवन करने से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. इसके अलावा कुछ ऐसी भी कंडीशन्स होती हैं जिनमें पनीर का सेवन नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन परिस्थियों में इसे खाने से बचना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वजन कम कर रहे हैं तो न करें सेवन
पनीर में अधिक मात्रा में फैट पाया जाता है जिसके कारण कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा रहता है.  जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है उन्हें पनीर के सेवन से बचना चाहिए. इसके अलावा जो  लोग वजन कम करना चाहते हैं उन्हें भी पनीर का कम सेवन करना चाहिए. 


पेट संबधी समस्याएं
जो लोग पनीर का अधिक सेवन करते हैं उनके पाचन तंत्र को बहुत अधिक नुकसान पहुंच सकता है. 
पनीरा का अधिक सेवन करने से दस्त, पेट में सूजन और गैस की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को यूरिक एसिड बढ़ने की परेशानी होती है उन्हें भी पनीर का कम सेवन करना चाहिए.


है ऐलर्जी तो सेवन से बचें
पनीर का अधिक सेवन करने से लोगों में एलर्जी को ट्रिगर हो सकती है जिसके कारण कई तरह की समस्याएं, मिचली, उल्टी, दस्त तक आ सकता है. इसके अलावा एलर्जी के कारण त्वचा पर चकत्ते हो सकते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर