Smart Cooking Tips: बेसन के पकोड़े खाने में बड़े टेस्टी लगते हैं, लेकिन जब हमें पकोड़े खाने का मन करता है तो बेसन का घर में हो ये जरूरी नहीं है. ऐसे में हम इंस्टेंट बेसन तैयार कर पकोड़े बना सकते हैं. ये पकोड़े बहुत टेस्टी और क्रिस्पी लगते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे किचन हैक्स हैं जिन्हें अगर आपने जान लिया तो आपको स्मार्ट कुक कहने से कोई नहीं रोक पाएगा. आइए जानते हैं कि कैसे बिना बेसन के पकोड़े बनाए जा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना बेसन के पकोड़े


अगर बेसन नहीं हो और पकोड़े बनाना हो तो चना दाल को पीसकर पकोड़े बना सकते हैं. इसे पहले से गला देंगे तो ये सॉफ्ट हो जाएगी. बेकिंग सोडा मिलाकर 15-20 मिनट रखने पर दाल पीसने लायक हो जाएगी. इसे मिक्सर में डालकर पीस सकते हैं और पकोड़े बना सकते हैं. ये बिना मिलावटी होने की वजह से बेसन से भी ज्यादा स्वादिष्ट लगेंगे.


ऐसे बनाएं दाल


दाल खाना कम ही लोग पसंद करते हैं. कुछ लोग तो सेहत के लिए मन मारकर दाल खाते हैं. हम दाल को भी कुछ हैक्स के जरिए टेस्टी बना सकते हैं. ऐसी दाल खाकर आपकी टेस्टी सब्जी खाने की इच्छा पूरी हो जाएगी. दाल को फ्राई करते वक्त उसमें प्याज, टमाटर को बारीक काटकर तलें और उसमें खड़ी लाल मिर्च का तड़का लगाएं. इसमें थोड़ा गरम मसाला डाल देंगे तो स्वाद बढ़ जाएगा. 


खीर से बनाएं सेहत


ज्यादा शक्कर सेहत के लिए नुकसानदायी मानी जाती है. अगर आप खीर खाना चाहते हैं, साथ ही सेहत का भी ख्याल रखना है तो खीर में शक्कर के बजाय गुड़ डाल सकते हैं. गुड़ से खीर के स्वाद में भी नयापन आएगा. गुड़ सेहत के लिए फायदेमंद भी है.


चावल बनाएं टेस्टी


चावल बनाना भलें ही सिंपल लगता हो, लेकिन अच्छे चावल बनाना एक कला है. चावल बनाने पर चिपक जाते हैं और उनका रंग भी खराब हो जाता है. चावलों को बनाते वक्त उसमें थोड़ा सा नींबू का रस, घी और हल्का सा नमक डाल दें. इससे चावल खिले हुए और टेस्टी बनेंगे.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर