एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं ये Bluetooth Calling वाली Smartwatches, डिजाइन ऐसा जिसके आगे महंगे वॉच हैं फेल
Bluetooth Calling Smartwatches: अगर आप Bluetooth Calling स्मार्टवॉच खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके लिए हम कुछ दमदार फीचर्स वाले ऑप्शंस लेकर आए हैं जो आपके बजट में फिट हो जाएंगे.
Calling Smartwatches: Calling Smartwatches: म्यूजिक को कंट्रोल करना हो या कॉल रिसीव करनी हो, आजकल कोई अपना फोन पॉकेट से नहीं निकालना चाहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अब मार्केट में तगड़ी Smartwatches आ चुकी हैं, जिनसे ऐसा कर पाना सम्भव हो पाया है. स्मार्टवॉच हमारे डेली रूटीन का हिस्सा बन चुकी हैं जो हेल्थ मॉनीटरिंग सिस्टम, गेम्स, फिटनेस मोड आदि से लैस रहती हैं. इतना ही नहीं कॉलिंग और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन फीचर्स भी इनमें ऑफर किया जाता है. हालांकि आप जब 2 से 4 हजार रुपये खर्च करते हैं और एक स्मार्टवॉच खरीदते हैं तो चाहते हैं कि आपके पैसे ना बर्बाद हो जाएं. ऐसे में आपको अब स्मार्टवॉच खरीदते समय परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए स्मार्टवॉच के कुछ ऐसे ऑप्शंस लेकर आए हैं जो किफायती हैं साथ ही इनमें फीचर्स की भरमार है.
boAt Xtend Plus
अमेज़न पर boAt Xtend Plus की कीमत फिलहाल ₹2,699 है. इसमें 1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ SPO2 मॉनिटरिंग जैसी विभिन्न हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं, इस वॉच में 700 निट्स ब्राइटनेस मिलती है और इसमें सामान्य इस्तेमाल पर सात दिनों तक का बैटरी सपोर्ट मिलता है.
boAt Xtend Plus स्मार्ट वॉच 1.78" AMOLED डिस्प्ले, कॉइन्स, एडवांस्ड BT कॉलिंग, 100+ स्पोर्ट्स मोड, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, HR और SP02 मॉनिटरिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
Fire-Boltt Visionary
फायर-बोल्ट विज़नरी ₹2,799 में उपलब्ध हैं. इसमें 1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ SPO2 मॉनिटरिंग जैसे विभिन्न हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं. इस वॉच में 700 निट्स ब्राइटनेस मिलती है और सामान्य इस्तेमाल पर यह पांच दिन की बैटरी लाइफ देती है. इसके अलावा, यह IP68 वॉटर रेसिस्टेंट है और AI वॉयस असिस्टेंस को सपोर्ट करती है.
फायर-बोल्ट विज़नरी 1.78" AMOLED ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच 368X448 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, रोटेटिंग क्राउन और 60Hz रिफ्रेश रेट 100+ स्पोर्ट्स मोड, TWS कनेक्शन, वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
NoiseFit Halo
अमेज़न पर NoiseFit हेलो की कीमत ₹2,999 है. इसमें 1.43-इंच AMOLED राउंड डिस्प्ले और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ SPO2 मॉनिटरिंग जैसी विभिन्न हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं. यह वॉच सामान्य इस्तेमाल पर सात दिनों तक का बैटरी सपोर्ट देती है.
नॉइज़फिट हेलो 1.43" AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग राउंड डायल स्मार्ट वॉच, प्रीमियम मेटालिक बिल्ड, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल, 100 स्पोर्ट्स मोड.
Noise ColorFit Pro 4 Alpha
नॉइज़ की यह स्मार्टवॉच ₹2,999 में उपलब्ध है. इसमें 1.78-इंच AMOLED राउंड डिस्प्ले, फंक्शनल क्राउन और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ SPO2 मॉनिटरिंग जैसी विभिन्न स्वास्थ्य ट्रैकिंग सुविधाएँ हैं. यह वॉच सामान्य इस्तेमाल पर सात दिनों तक का बैटरी सपोर्ट देती है.