QLED TV Offer: Qled टीवी का एक्सपीरियंस काफी अलग होता है और इसमें आपको जोरदार रेजॉल्यूशन देखने को मिल जाता है. इतना ही नहीं आपको इसमें एलईडी टीवी से कहीं ज्यादा बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर किया जाता है जो रियल लाइफ एक्सपीरियंस ऑफर करता है. अगर आप भी ये एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो आपके लिए Kodak 126 cm (50 inches) Matrix Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV 50MT5011 (Black) परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. आज हम आपको इस ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं क्योंकि मार्केट में इसकी काफी ज्यादा डिमांड है और ये बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है खासियत 


आपको बता दें कि Kodak 126 cm यानी 50 इंच की स्मार्ट एलईडी टीवी में आपको काफी सारी खासियतें देखने को मिल जाती हैं. इस एलईडी टीवी में आपको 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन देखने को मिलता है. ये असल में Smart QLED Google TV है जो कॉफी दमदार नजर आती है. 


फीचर्स और स्पेस्फिकेशन की बात करें तो इसमें 4K Ultra HD (3840 x 2160) रेजोल्यूशन देखे को मिल जाता है. ये रेजॉल्यूशन रियल लाइफ एक्सपीरियंस ऑफर करता है. QLED टीवी का रिफ्रेश रेट 60 Hertz का है. ये रिफ्रेश रेट आपको नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करता है. 


इसमें ग्राहकों को Dual Band Wi-Fi, 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स के साथ Bluetooth भी मिल जाता है. इसका ऑडियो आउटपुट 40 Watts का है जो Dolby Atmos के साथ आता है. इस Smart TV में Google TV, किड्स मोड, पैरेंटल लॉक, 300+ Free लाइव चैनल, यूनिवर्सल सर्च, 10000+ सपोर्टेड ऐप्स और Netflix, Prime Video और Disney+Hotstar के के साथ Youtube, Apple TV, Zee5 और Voot जैसे प्लेटफॉर्म भी मिल जाते हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 30,999 रुपये है. ये स्मार्ट टीवी किफायती है और एलईडी टीवी की कीमत में आप इसे घर ले जा सकते हैं लेकिन इसमें आपको सबसे जोरदार एक्सपीरियंस ऑफर किया जाएगा.