Elon Musk and Mark Zuckerberg cage fight Twist: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल में कहा कि उनके और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच केज फाइट का स्थान और तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, इससे पहले मस्क ने कहा था कि दोनों टेक सीईओ के बीच मुकाबला रोम, इटली में होगा. उन्होंने एक पोस्ट में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने इटली के प्रधान मंत्री और संस्कृति मंत्री से बात की है और वे एक एपिक स्पेस पर सहमत हुए हैं. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि इस भिड़ंत की वास्तविक तारीख अभी तक तय नहीं हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला 


जुकरबर्ग ने कहा कि “मुझे यह खेल पसंद है और मैं उस दिन से लड़ने के लिए तैयार हूं, जिस दिन से एलन ने मुझे चुनौती दी थी. अगर वो किसी डेट को फाइनल करेंगे तो मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा. तब तक आप ये मान लें वो जो कुछ भी कहते हैं उस पर सहमति नहीं बनी है.'' 


उन्होंने आगे ये भी कहा कि, “एलन के लिए मैं अभी से अपनी सांसें भी नहीं रोक रहा हूं, लेकिन जब मैं तैयार हो जाऊंगा तो अपनी अगली लड़ाई के बारे में विवरण साझा करूंगा. जब मैं फाइट करता हूं, तो मैं इसे इस तरह से करना चाहता हूं जिससे खेल पर टॉप मोस्ट एथलीटों का ध्यान जाए. आप इसे अच्छी तरह से पूरा करने और एक शानदार कार्ड बनाने के लिए UFC या ONE जैसे पेशेवर संगठनों के साथ काम करके ऐसा करते हैं."


क्या फाइट से डर गए मस्क? 


मेटा के ऐसे बयान सामने आने के बाद माना जा रहा है कि यह फाइट अभी फाइनल नहीं हुई है और इसके लिए आपके इंतजार करना पड़ सकता है. कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि इस फाइट को लेकर मस्क डरे हुए हैं और वह मेटा चीफ से केज फाइट नहीं करना चाहते हैं. केज फाइट के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि इसमें फाइट करने वाले लोगों को बड़ी-बड़ी लोहे की सलाखों के अंदर बंद कर दिया जाता है और बाहर से ताला लगा दिया जाता है और फिर उनके बीच मुकाबला इन्हीं के अंदर होता है.