Smartphone Care: अगर आप काफी समय से एक तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे थे और अब आखिरकार आप उस स्मार्टफोन को खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ काम स्मार्टफोन खरीदने के दौरान कर ही लेने चाहिए. दरअसल अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के बाद इन कामों को नजरअंदाज कर देंगे तो इस बात की काफी संभावना है कि आगे चलकर कुछ ही महीनों में आपको हजारों रुपयों की चपत लग जाए. अगर आपको इस बारे में कोई भी अंदाजा नहीं है तो आज हम उन चार कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें स्मार्टफोन खरीदते ही आपको कर लेना चाहिए नहीं तो आपका नुकसान हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन डैमेज प्रोटक्शन


स्मार्टफोन डैमेज प्रोटक्शन किसी भी यूजर के लिए बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि अगर आपने एक तय अवधि के लिए इस प्लान को चुना है तो उस अवधि में अगर आपका स्मार्टफोन किसी भी तरह से डैमेज होता है, चाहे स्मार्ट फोन का डिस्प्ले टूट गया या फिर उसका कैमरा टूट जाए, फिर भी आपको उसे रिपेयर कराने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. रिपेयरिंग के लिए जितनी भी कॉस्ट आएगी उसे इंश्योरेंस कंपनी ही भरेगी और आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से रिपेयर करा कर ही आपको देगी.


टेंपर्ड ग्लास कवर


अगर आपने स्मार्टफोन डैमेज प्रोडक्शन नहीं खरीदा है तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले और इसके बैक पैनल पर टेंपर्ड कवर लगवा लेना चाहिए क्योंकि स्मार्टफोन अगर गलती से आपके हाथ से जमीन पर गिर जाएगा होने से यही ग्लास बचाएगा.


सिलिकॉन कवर


सिलिकॉन कवर आपके स्मार्टफोन की डिस्प्ले से लेकर इसके बैक पैनल पूरी तरह से सुरक्षित रखता है और किसी भी आघात के समय है इसे डैमेज से बचाता है. मार्केट से इसे आसानी के साथ सिर्फ ₹150 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.


कैमरा कवर


आजकल स्मार्टफोंस में कैमरा बम्प देखने को मिलता है और कुछ समय स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के बाद इसमें स्क्रैच पड़ जाते हैं जिसकी वजह से फोटो क्लिक करने में काफी समस्या होती है. एक बार जब आप अपने स्मार्टफोन पर कैमरा कवर को लगा देते हैं उसके बाद इस पर किसी तरह का स्क्रैच नहीं पड़ता है. इससे फोटोग्राफी में इससे कोई असर नहीं पड़ता है.