iPhone 15 Pro Replica:iPhone 15 Pro Look Alike Android Smartphone: Itel ने कुछ समय पहले ही एक ऐसा एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे, दरअसल ये स्मार्टफोन है S23+ जो अपने डिजाइन की वजह से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल इसका डिजाइन iPhone 15 प्रो से मिलता जुलता है और यही बात इसे बेहद ही खास बनाती है. इतना ही नहीं इसमें iphone 15 प्रो की तरह ही डायनैमिक आइलैंड भी देखने को मिलता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईटेल के S23+ स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. Itel S23+ स्मार्टफोन को देश का सबसे सस्ता Curved Display स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत और उस कीमत में मिलने वाला कर्व डिस्प्ले. ये कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. 


सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन है आईटेल S23+ 


अपनी लॉन्चिंग के साथ ये भारत का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बन गया है. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलेगा, ऐसी उम्मीद कंपनी को है. दरअसल कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन भारत में काफी ट्रेंडिंग हैं और इन्हें हर कोई खरीदना चाहता है लेकिन कीमत की वजह से ऐसा नहीं हो पाता था लेकिन, अब किफायती कीमत की वजह से ग्राहक इसे खरीद सकते हैं. 


आईटेल S23+ में मिलता है डायनामिक आइलैंड जैसा फीचर 


S23+ में यूजर्स को 50MP का रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, इसमें 6.7 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और 3D कर्व्ड डिस्प्ले है मिलने वाला है. ये सभी स्पेसिफिकेशन्स आमतौर पर यूजर्स को 30 हजार रुपये के स्मार्टफोन्स में दिए जाते हैं लेकिन अब आपको ये 15 हजार से कम कीमत में मिल जाएंगे. आईटेल एस23+ में ऐप्पल के डायनामिक आइलैंड फीचर को जैसा फीचर दिया गया है. ये फीचर इसे यूनीक बनाएगा क्योंकि ये अभी तक इस रेंज के किसी भी स्मार्टफोन में ऑफर नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप भी हूबहू आईफोन 15 प्रो के कैमरा सेटअप जैसा नजर आता है. हालांकि इसमें सिर्फ डुअल रियर कैमरा ही ऑफर किया गया है.