करिश्मे से कम नहीं ये हाईटेक चश्मा, इसे लगाते ही पहुंच जाएंगे सीधा वर्चुअल वर्ल्ड में, कीमत है बेहद ही कम
Jio Dive VR Glass: Jio का ये VR ग्लास आपको एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करता है, इसकी कीमत मार्केट में मिलने वाले किसी नॉर्मल VR ग्लास से काफी कम है और ये मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी भी ऑफर करता है.
Jio Dive VR: अगर आप अपने मनोरंजन के लिए एक बजट VR ग्लास की तलाश कर रहे थे तो अब आपकी तलाश पूरी हो चुकी है क्योंकि हम आज आपके लिए ऐसा तगड़ा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो बेहद ही दमदार है और इसकी कीमत इतनी कम है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. ये प्रोडक्ट जिओ का है और आज हम आपके लिए इसकी सारी डीटेल्स लेकर आए हैं.
कौन सा है ये प्रोडक्ट
जिस वीआर ग्लास के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे Jio तैयार कर रहा है और इसका नाम है Dive, और सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसकी कीमत सिर्फ 1200 रुपये है. ये कीमत कम है तो इसका मतलब ये नहीं है कि इसकी क्वॉलिटी में किसी तरह का समझौता किया गया है. ये दमदार एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है. सबसे जरूरी ये है कि इसे घंटों तक इस्तेमाल करने के बावजूद आपके सिर में दर्द नहीं होता है. साथ ही ये काफी कम्फर्टेबल है. घंटों तक इसे आंखों पर लगाए रखने के बाद आपको अजीब महसूस नहीं होता है और आपको हर समय पूरा कम्फर्ट मिलता रहता है जो कि बेहद ही जरूरी होता है जब आप वीडियो देख रहे होते हैं.
क्या है खासियत
अगर बात की जाए खासियत की तो जिओ डाइव में आपको 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन देखने को मिलती है, ये स्क्रीन आपको किसी थिएटर वाला एक्सपीरियंस ऑफर करती है, इसमें आप गेम खेल सकते हैं, फिल्में देख सकते हैं, वेब सीरीज देख सकते हैं, इतना ही नहीं आप इसमें फोटोज भी देख सकते हैं लेकिन इसका एक्सपीरियंस आपको हमेशा याद रहने वाला है. अगर आप भी इस वीआर ग्लास को खरीदना चाहते हैं तो महज 1200 रुपये में ही अपने घर ले आ सकते हैं और जोरदार तरीके से फिल्में देखने और गेम खेलने का मजा ले सकते हैं.