Battery Boosting Tips: स्मार्टफोन जैसे-जैसे पुराना होता जाता है इसकी बैटरी भी डल होती जाती है और ऐसा होने के पीछे सिर्फ एक वजह नहीं है बल्कि तमाम वजहें हैं. स्मार्टफोन पुराना होने के साथ ही इसकी बैटरी की चार्ज होल्डिंग कैपेसिटी कम होने लगती है, नतीजतन कुछ घंटे इस्तेमाल करने के बाद आपको अपना स्मार्ट फोन चार्जिंग पर लगाना ही पड़ता है. अगर ऐसा ना किया जाए तो स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाएगी और आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि कुछ ऐसी सेटिंग्स है जिनका इस्तेमाल करके आप बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं और इसकी चार्ज होल्डिंग कैपेसिटी को भी बूस्ट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी है यह सेटिंग्स.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेकार ऐप्स तुरंत कर दें डिलीट


कई बार आपके स्मार्टफोन में कुछ ऐसे आप होते हैं जिनका आपके पास कोई भी इस्तेमाल नहीं होता है ऐसे में आपको इन्हें तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए. एप्स की वजह से लगातार बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता रहता है और आपको पता भी नहीं चलता है और आखिर में बैटरी पूरी तरह से खराब हो जाती है.


स्टोरेज क्लियर करना है जरूरी


अगर आपके पुराने वाले स्मार्टफोन की स्टोरेज पूरी तरह से भर चुकी है तो आपको इसे क्लियर कर देना चाहिए इससे प्रोसेसर पर दबाव कम पड़ता है और बैटरी की खपत भी काफी कम हो जाती है और बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद पूरा दिन चलती है. इन तरीकों से आप स्मार्टफोन की बैटरी को आसानी से बूस्ट कर सकते हैं और इसके लिए आपको अलग से कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है. 


सॉफ्टवेयर अपडेट 


आमतौर पर लोग अपने पुराने स्मार्ट फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं करते हैं जिसकी वजह से बैटरी लगातार कमजोर होती रहती है क्योंकि कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट में बैटरी बूस्टिंग का फीचर भी ऐड करती हैं. अगर आप अपने पुराने स्मार्ट फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट कर देते हैं तो इससे बैटरी में नई जान आ जाती है.