Land Buying Website for Users: जमीन खरीदना काफी मुश्किल काम है, अगर आप लापरवाही बरतें तो जमीन खरीदने में आपको लाखों की चपत भी लग सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल जमीन खरीदने के मामले में फ्रॉड काफी बढ़ गया है. अगर आप भी एक जमीन का टुकड़ा खरीदने जा रहे हैं और आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आज हम आपको एक धाकड़ वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल ये वेबसाइट आपको जमीन से जुड़ी हर जानकारी देगी जिसके बारे में आपको पता होना बेहद ही जरूरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सी है ये वेबसाइट 


अगर आप जमीन खरीदने जा रहे हैं और जमीन से जुड़ी हर जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको गूगल सर्च में जाना है और यहां पर अपने स्टेट का नाम टाइप करना है और साथ ही में आई जी आर टाइप करना है. जैसे ही आप इसे सर्च करते हैं आपके सामने आपके पेट की स्टांप और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट खुल जाती है. यह वेबसाइट कई ऑप्शंस के साथ आती है जिनमें जमीन के बारे में जानना भी एक ऑप्शन है. यहां पर आपको अगर जमीन से जुड़ी डिटेल चाहिए तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरने का ऑप्शन मिलता है. जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर एंटर करते हैं वैसे ही आपके सामने उस जमीन के सभी जानकारियां आ जाती हैं. इन जानकारियों में किसी तरह की मिलावट नहीं होती है क्योंकि यह सरकारी वेबसाइट है.


आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर जमीन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सपने आते हैं जिनमें वह जमीन किसके नाम पर है, उस जमीन को खरीदा कब गया था, उस जमीन का एरिया कितना है और उस जमीन से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां भी आपको यहां देखने को मिल जाएंगे. अगर आप कोई जमीन खरीद रहे हैं तो सबसे पहले इस वेबसाइट पर आएं और जमीन से जुड़ी हर जानकारी चेक करें और तब जाकर उस जमीन की डील फाइनल करें.