पूरे 5 किलोमीटर तक Free में बात करवाएगा या डिवाइस, ना रिचार्ज करवाना ना बैटरी की टेंशन, बस चार्ज करके हो जाएं शुरू
Walkie Talkie: एडवेंचर ट्रिप के दौरान आपका स्मार्टफोन भले ही काम करना बंद कर दे लेकिन यह डिवाइस कभी भी बंद नहीं होगा और 5 किलोमीटर की रेंज में आप इसका इस्तेमाल करके बातचीत कर सकते हैं.
Walkie Takie Under 2K: जब आप किसी एडवेंचर ट्रिप पर आउट ऑफ स्टेशन जाते हैं तो कई बार ऐसा होता है की पहाड़ी इलाकों में या फिर दूर दराज के इलाकों में आपके स्मार्टफोन का नेटवर्क गायब हो जाता है ऐसे में आप अपने साथ चल रही टीम से दर भटक सकते हैं. यह स्थिति काफी भयावह हो सकती है. इतना ही नहीं आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं और जान का खतरा भी हो सकता है. ऐसी कोई स्थिति आपके साथ या आपकी टीम के साथ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए एक तगड़ा कम्युनिकेशन डिवाइस लेकर आए हैं जो स्मार्टफोन से बहुत सस्ता है लेकिन ना तो इसमें कोई रिचार्ज प्लान डलवाना पड़ता है और ना ही इस स्मार्टफोन की तरह संभालना पड़ता है फिर भी यह 5 किलोमीटर तक आपकी बात करवा सकता है.
कौन सा है ये डिवाइस
असल में जिस कम्युनिकेशन डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम इसका नाम इसका नाम Maizic Walkie Talkie UHF Emergency Alarm, Flash Light, Long Range Communication (Black) है जिसे ग्राहक अमेजन से खरीद सकते हैं. इसे खरीदने के लिए आपको तकरीबन 1800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और इसमें दो यूनिट्स आपको दिए जाते हैं जिनकी रेंज बेहतरीन होती है. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं.
इसमें आपको कंट्रोलर स्विच तो मिल ही जाता है, साथ ही साथ ये पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है जिससे आपको एडवेंचर पर जाने के दौरान इनकी फ़िक्र करने की जरूरत ना पड़े. इनमें आपको इंडिकेटर मिल जाता है साथ ही साथ एक एलईडी फ्लैश लाइट भी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाती है जो बेहद ही दमदार रहती है. Walkie Talkies के साथ ग्राहकों को चार्जर भी दिया जाता है जिनपर रख कर इनकी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे तकरीबन 2-5 किलोमीटर की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है.