WhatsApp Support End: WhatsApp यूजर्स को समय-समय पर कंपनी की तरफ से तगड़े अपडेट्स दिए जाते हैं जिससे उनका एक्सपीरियंस बेहतर हो सके, साथ ही साथ उन्हें नए फीचर्स भी मिल सकें. हाल ही में कंपनी ने WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल अब कुछ यूजर्स के स्मार्टफोन्स में WhatsApp नहीं चलाया जा सकेगा, ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी अपना सपोर्ट पूरी तरह से वापस ले रही है. नतीजतन अब चुनिंदा स्मार्टफोन्स में WhatsApp इस्तेमाल कर पाना काफी मुश्किल होगा.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्मार्टफोन्स में बंद होने जा रहा है WhatsApp का सपोर्ट


आपको बता दें कि WhatsApp का सपोर्ट इन स्मार्टफोन्स पर बंद होने जा रहा है. इस लिस्ट में Galaxy S2, HTC Sensation, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy Nexus,  Sony Xperia S2, Motorola Xoom, Samsung Galaxy Tab 10.1, Asus Eee Pad Transformer, Acer Iconia Tab A5003, Samsung Galaxy S, HTC Desire HD, LG Optimus 2X, Sony Ericsson Xperia Arc3, Nexus 7,  Samsung Galaxy Note 2, HTC One आदि शामिल हैं. 


WhatsApp हर साल ऐसा करता है और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स से अपना सपोर्ट वापस ले लेता है, ऐसा करने की पीछे सुरक्षा कारण होते हैं. दरअसल वॉट्सऐप एंड्रॉयड फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 और इससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है. इसके अलावा आईफोन के लिए iOS 12 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है.