Tablet Under 15K: टैबलेट किसी लैपटॉप की तुलना में कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव और ट्रेंडी नजर आते हैं. इन्हें कैरी करना भी बेहद ही आसान रहता है. इन्हें खरीदना तो हर कोई चाहता है लेकिन जब बात ज्यादा कीमत अदा करने की आती है तो लोग सोचते हैं कि इस कीमत में तो लैपटॉप मिल सकता है और वो पीछे हट जाते हैं. हालांकि आप अगर किफायती कीमत में एक टैबलेट की तलाश में हैं तो आज आपकी तलाश खत्म हुई क्योंकि हम आपके लिए मार्केट के दो बेहद ही किफायती वाईफाई वाले टैबलेट लेकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SAMSUNG Galaxy Tab A8 3 GB RAM 32 GB ROM 10.5 inch with Wi-Fi Only Tablet (Gray)


SAMSUNG Galaxy Tab A8 को फ्लिपकार्ट से ग्राहक सिर्फ ₹14,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत काफी ज्यादा है. फ्लिपकार्ट पर इसकी असल कीमत ₹21,599 है लेकिन कंपनी पहले से ही 30 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसके बाद ग्राहक इसे सिर्फ ₹14,999 में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इस ऑप्शन पर एक और ऑफर दिया जा रहा है और वह ऑफर है एक्सचेंज बोनस का, दरअसल ग्राहक इस ऑप्शन पर ₹14149 का एक्सचेंज बोनस भी हासिल कर सकते हैं. 


realme Pad Mini 3 GB RAM 32 GB ROM 8.7 inch with Wi-Fi+4G Tablet (Grey)


realme Pad Mini को फ्लिपकार्ट से ग्राहक सिर्फ ₹9,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत काफी ज्यादा है. फ्लिपकार्ट पर इसकी असल कीमत ₹17,999 है लेकिन कंपनी पहले से ही 44 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसके बाद ग्राहक इसे सिर्फ ₹9,999 में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इस ऑप्शन पर एक और ऑफर दिया जा रहा है और वह ऑफर है एक्सचेंज बोनस का, दरअसल ग्राहक इस ऑप्शन पर ₹9149 का एक्सचेंज बोनस भी हासिल कर सकते हैं. यह ऑप्शन 6400 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है जिससे इसे घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है और इस पर फिल्में देखी जा सकती है और म्यूजिक भी सुना जा सकता है.