Acne Treatment: हार्मोनल मुंहासे (hormonal acne) हार्मोन में उतार-चढ़ाव के कारण निकलते हैं, जो आमतौर पर प्यूबर्टी (puberty) के दौरान होते हैं. हालांकि, हार्मोनल ब्रेकआउट जवानी में अच्छी तरह से हो सकता है और यह महिलाओं में सबसे आम है. एक अध्ययन के अनुसार, 20 से 29 वर्ष की उम्र की लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं और 40 से 49 वर्ष की आयु की 25 प्रतिशत महिलाओं के मुंहासे (acne causes) निकल आते हैं. आमतौर पर, हार्मोनल मुंहासे की विशेषता है-



हार्मोनल मुंहासे का कारण
अधिकांश मुंहासे का तब होते हैं, जब त्वचा में ऑयल ग्लैंड्स एंड्रोजन नामक हार्मोन के ग्रुप के प्रति ज्यादा सेंसिटिविटी हो जाती हैं. हार्मोनल मुंहासे निकलने के और बंद हो जाने की निश्चित उम्र नहीं है. हर महिला अलग होती है और दुर्भाग्य से यह अनुमान लगाना संभव नहीं है कि किसी महिला को मुंहासे होंगे या नहीं. कुछ महिलाओं के कभी मुंहासे नहीं निकलते हैं.


हार्मोनल मुंहासे को कैसे कम करें (acne treatment)
1. अपनी स्किन केयर रूटीन में सुधार करें. सिर्फ बेसिक क्लीन्ज़र, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन का ही इस्तेमाल करें.
2. आजकल बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स हैं, जो मुंहासे को ठीक कर सकते हैं. हालांकि एक ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. ज्यादा यूज करने के और मुंहासे निकल सकते हैं.
3. कभी-कभी आपकी स्किन की समस्याएं ज्यादा हो जाती है. तो इसमें आपको डर्मेटोलॉजिस्ट (स्किन विशेषज्ञ) से मिलना चाहिए.


Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.