Ajinomoto side effects: क्या आप चाऊमीन और फ्राइड राइस जैसे सड़क किनारे बनने वाले फास्ट फूड के शौकीन हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाएं. दो मिनट का ये स्वाद आपको मौत के रास्ते पर धकेल सकता है. चाऊमीन, मंचूरियन और फ्राइड राइस में पड़ने वाला अजीनोमोटो आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है. अजीनोमोटो को मोनोसोडियम गलुमेट (MSG) भी कहते हैं और इससे आपको कैंसर भी हो सकता है. यह एक तरह का सफेद रंग का नमक होता है, जो चाइनीज फूड को टेस्टी बनाता है. आइए जानते हैं अजीनोमोटो से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नर्वस सिस्टम (Nervous System)
अजीनोमोटो आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. यह नसों पर असर पड़ता है, जिससे ब्रेन डैमेज का खतरा बढ़ जाता है. अजीनोमोटो में ग्लूटामिक एसिड पाया जाता है, जिसकी अधिक मात्रा होने पर दिमाग को नुकसान पहुंचता है.


कैंसर का खतरा
पसीना आना अजीनोमोटो की सबसे आम समस्या है. इससे पेट में जलन, मोटापा, सीने में दर्द, कोल्ड कफ और मांसपेशियों में तनाव की दिक्कत हो सकती है. अजीनोमोटो का अधिक सेवन करने से कैंसर सेल्स बढ़ते हैं, जिससे आप कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार हो सकते हैं. एक स्टडी के अनुसार, अजीनोमोटो का इस्तेमाल कैंसर के चांस को बढ़ा देता है.


मोटापा
फास्ट फूड खाने से हम मोटापे का शिकार हो सकते हैं. चाइनीज फूड में पाया जाने वाला अजीनोमोटो आपकी भूख को बढ़ाने का काम करता है.


हाई बीपी
अजीनोमोटो के सेवन से शरीर में सोडियम की मात्रा अधिक हो जाती है, जिससे बीपी हाई होने के साथ आपको मांसपेशियों व घुटनों के दर्द की समस्या हो सकती है.


गर्भावस्था में हानिकारक
प्रेग्नेंट महिलाओं को तो बिलकुल भी चाइनीज फूड नहीं खाना चाहिए. इन फूड्स में मौजूद अजीनोमोटो से आपके होने वाले बच्चे के दिमाग में बुरा असर पड़ सकता है.


Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.