अक्सर बालों और चेहरे पर हमें अलग-अलग चीजें लगानी पड़ती हैं. जिसमें टाइम भी ज्यादा लगता है. लेकिन, इस आर्टिकल में ऐसा घरेलू उपाय जानने को मिलेगा, जिसे चेहरे और बाल दोनों पर लगाया जा सकता है. यह घरेलू उपाय एलोवेरा और आलू का रस है. जिसे सलमान खान के साथ काम कर चुकी हीरोइन शीबा आकाशदीप भी इस्तेमाल करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बालों के लिए एलोवेरा और आलू का रस
शीबा आकाशदीप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखती हैं कि बालों के लिए कोलेजन काफी जरूरी है, जो कि हेयर ग्रोथ के लिए भी जिम्मेदार होता है. एलोवेरा और आलू का रस बालों में लगाने से ना सिर्फ बाल चमकदार बनते हैं. बल्कि पतले बाल, बेजान बाल आदि समस्याएं भी कम हो जाती हैं. आलू और एलोवेरा के इन फायदों के लिए आपको रस को एक स्प्रे बोटल में भरकर रोजाना बालों पर लगाना है.


ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: एलोवेरा में ऐसे मिलाएं 1 मामूली चीज, फिर देखें कमाल, बदल जाएगी सूरत


चेहरे के लिए एलोवेरा और आलू का रस
चेहरे पर एलोवेरा और आलू का रस लगाने से हाइपर पिग्मेंटेशन, डार्क सर्कल, आंखों के नीचे सूजन, पफी आई आदि समस्याएं दूर होती हैं. वहीं, एलोवेरा में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी आदि स्किन को साफ व सुंदर बनाने में मदद करता है. इसके लिए बस आपको स्प्रे को चेहरे पर लगाना है या फिर रूई में रस लगाकर आंखों पर रख लें.


ये भी पढ़ें: ये छोटी-सी गलती, दिमाग का कर सकती है सत्यानाश! जिंदगी भर रहेगा अफसोस


कैसे बनाएं एलोवेरा और आलू का रस
एलोवेरा और आलू का यह स्प्रे बनाने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं.


  1. एक छिला आलू और एक पत्ते से निकाला हुआ एलोवेरा जेल लें.

  2. अब मिक्सी में आलू को काटकर और जेल डालकर मिलाएं.

  3. जब यह एकदम पतला पेस्ट बन जाए, तो इसे छानकर रस निकाल लें.

  4. आलू और एलोवेरा का ये रस एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.