Health Tips: रोजाना नहाना शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे इंफेक्शन पैदा करने वाले कीटाणु और गंदगी साफ हो जाती है. लेकिन बारिश के मौसम में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा हो जाता है. जिसके लिए आपको नहाने के साथ कुछ खास टिप्स को अपनाना चाहिए. जिसमें अंडरगारमेंट्स के नीचे फिटकरी लगाना भी शामिल है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहाते हुए अंडरगारमेंट्स के पास लगाएं फिटकरी
बारिश के मौसम में पसीना बहुत ज्यादा आता है. जिसके कारण इंफेक्शन का खतरा होता है. वहीं, अंडरगारमेंट्स के नीचे पसीना ठहर जाता है और जल्दी सूखता नहीं है. जिसके कारण फंगल और यीस्ट इंफेक्शन गंभीर हो सकता है. इन इंफेक्शन से बचने के लिए फिटकरी को लगाना बेहतरीन घरेलू उपाय है. आइए जानते हैं कि फिटकरी को कैसे लगाना है.



सिर के लिए भी फायदेमंद है फिटकरी
आप फिटकरी से बरसात के दौरान सिर में होने वाले दाने और खुजली से राहत पा सकते हैं. इसके लिए आप साबुन से नहाने के बाद एक मग में पानी भर लें. उसके बाद फिटकरी का टुकड़ा लेकर पानी के अंदर 10 से 12 बार घुमाएं. अब इस पानी से सिर को अच्छी तरह धोएं. आपको बरसात के दौरान सिर में मुंहासे, दाने और खुजली नहीं होगी.


शरीर पर फिटकरी लगाने के फायदे


  1. दाद की समस्या से छुटकारा मिलता है.

  2. अंडरआर्म्स की बदबू खत्म होती है.

  3. खुजली कम होती है.


Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.