First Meal Of The Day: कई लोग सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने की जल्दबाजी में ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं, ये आदत सेहत के बिलकुल खिलाफ है. नाश्ता एक अहम मील है, इसे खाने से दिनभर काम करने की एनर्जी मिलती है. इसलिए दिन का पहला भोजन हेल्दी और ऊर्जा बढ़ाने वाला होना चाहिए, इसमें थोड़ी सतर्कता भी जरूरी है, वरना सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेस्ट होना चाहिए ब्रेकफास्ट
आपने देखा होगा कि ऑफिस, बस या ट्रेन में कुछ लोग बेहद सुस्त नजर आते हैं, बेहद मुमकिन है कि उन्होंने नाश्ता सही तरीके से नहीं किया होगा. ये मील आपको अंदरूनी ऊर्जा देता है और साथ पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाए रखने में मदद करता है. आइए जानते हैं कि ब्रेकफास्ट में कौन-कौन सी चीजें खाई जा सकती है.


सुबह जागने के बाद सबसे पहले एक ग्लास पानी जरूर पिएं. नाश्ते में नट्स और सीड्स को शामिल करें. इससे पूरे दिन बॉडी में एनर्जी बरकरार रहेगी और थकान का नामोनिशान मिट जाएगा. आप इन मेवों और बीजों को खाने के लिए रात में पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें. सुबह आप इसका पानी पी लें या इसे खा लें. इस रूटीन को करीब एक महीने तक फॉलो करेंगे तो बॉडी में पॉजिटिव चेंज नजर आने लगेगा.


खाली पेट इन सीड्स और नट्स का करें सेवन


-किशमिश
-बादाम
-मुनक्का
-सूरजमुखी के बीज
-फ्लैक्स सीड्स 
-छुआरे
-कद्दू के बीज
-अखरोज
-काजू
-मखाना


आप इन चीजों का टेस्ट बढ़ाने के लिए मिश्री या शहद मिला सकते हैं, डाइटीशियन की सलाह पर दूध के साथ सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर में कभी भी वीकनेस महसूस नहीं होगी.


Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.