Bhringraj For Hair Fall: बालों का टूटना आजकल काफी आम हो गया है, अगर इसे वक्त पर नहीं रोका गया तो इसका अंजाम गंजापन भी हो सकता है, काफी महिलाएं इस समस्या से जूझ रही हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी फर्श, तौलिए और तकिए बाल झड़े हुए बाल दिखते हैं तो टेंशन होना लाजमी है. आमतौर पर ये गंदगी, पोषण की कमी और खराब लाइफस्टाइट की वजह से होता है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी जुल्फें घनी और मजबूत बन जाएं तो इसके लिए आपको भृंगराज का इस्तेमाल करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बालों के लिए खास औषधि है भृंगराज 
भृंगराज (Bhringraj) एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी (Ayurvedic Herb) है जिसमें कई तरह के तत्त्व शामिल होते जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. यही वजह है कि कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इस हर्ब का इस्तेमाल होता है. आप भी अपने घर में भृंगराज पाउडर रखें और बालों की सेहत बेहतर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें.


भृंगराज में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स
भृंगराज (Bhringraj) को अंग्रेजी में फॉल्स डेजी (False Daisy) कहा जाता है, इसका साइंटिफिक नाम एक्लिपटिया पोस्टराटा (Eclipta Prostrata) है. इसमें विटामिन ई, विटामिन डी, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम के साथ-साथ एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो बालों को हर तरह से फायदे पहुंचाती है.



बालों का झड़ना हो जाएगा बंद
भृंगराज पाउडर (Bhringraj Powder) में कई ऐसे तत्त्व पाए जाते हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है, इससे पॉजिटिव असर हमारी बालों और इसकी जड़ों पर पड़ता है. इस पाउडर के स्कैल्प को जबरदस्त मजबूती मिलती है जिससे बालों का टूटना बंद हो जाता है. अगर आप भी गंजेपन से बचना चाहते हैं तो भृंगराज पाउडर का उपयोग जरूर करें.


कैसे करें भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल? 
इसके लिए आप एक बर्तन को गैस पर चढ़ाएं इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल तेल डालें, उसे गर्म करें और फिर इसमें 1 चम्मच भृंगराज पाउडर को डालकर मिक्स कर लें. जब ये उबल जाए तो एक दूसरे बर्तन में निकालकर छान लें. अब इस तेल को बालों में लगाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)