कथक सम्राट Birju Maharaj का इस गंभीर बीमारी से निधन, अचानक उठता है सीने में दर्द, जानिए लक्षण और बचाव
Birju Maharaj dies: बिरजू महाराज को देश के शीर्ष कथक नृतकों में से एक माना जाता रहा है. दशकों से वह कला जगत के सिरमौर रहे, लेकिन एक गंभीर बीमारी ने उन्हें हमसे छीन लिया...
भूपेंद्र राय/ Birju Maharaj dies: भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक के शिखर पुरुष बिरजू महाराज नहीं रहे. 83 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. कला के क्षेत्र में उनके योगदान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज देशभर के कलाकार नम आंखों से लिख रहे हैं कि 'भारतीय संगीत की लय थम गई, सुर मौन हो गए और भाव शून्य हो गए.' पीएम मोदी से लेकर देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है.
बिरजू महाराज ने कला के क्षेत्र में जिस ऊंचाई को छुआ, उनसे सीखने-समझने, मार्गदर्शन लेने वालों का उनके घर तांता लगा रहता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार देर रात बिरजू महाराज अपने पोते के साथ खेल रहे थे, तभीउन्हें हार्ट अटैक आया और वह अचेत हो गए. जिस हार्ट अटैक ने बिरजू महाराज को इस दुनिया से छीन लिया वो बेहद खतरनाक होता है. जानिए इसके बारे में सबकुछ....
क्या है हार्ट अटैक (what is Heart attack)
Johns Hopkins के मुताबिक, हार्ट अटैक का मेडिकल नाम मायोकार्डियल इंफार्क्शन (Myocardial Infarction) होता है. जिसमें दिल तक ऑक्सीजन और खून पहुंचाने वाली कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज आ जाती है. जिससे हार्ट मसल्स को पर्याप्त ऑक्सीजन और खून नहीं मिल पाता और वो डैमेज होने लगती है.
दिल का दौरा पड़ने के लक्षण (Symptoms of Heart Attack)
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर मरीज में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. जैसे-
सीने में दर्द तेज होना
पसीना आना
सांस फूलना
उल्टी, जी मिचलाना
चक्कर आना
अचानक थकान होना
सीने के बीच में कुछ मिनट तक तेज दर्द, भारीपन या सिकुड़न महसूस होना
दिल से कंधे, गर्दन, हाथ और जबड़े तक जाने वाला दर्द
धड़कन तेज या धीमी हो जाना
हार्ट अटैक के कारण - Causes of heart attack
हार्ट अटैक काफी खतरनाक होता है, जिसके कारण जान भी जा सकती है. हाल ही में एक्टर पुनीत राजकुमार और सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी हार्ट अटैक के कारण हुआ था. Johns Hopkins के अनुसार, हार्ट अटैक आने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. नीचे जानिए उनके बारे में....
खराब जीवनशैली
हाई ब्लड प्रेशर
हाई कोलेस्ट्रॉल
हार्ट डिजीज की फैमिली हिस्ट्री
डायबिटीज
धूम्रपान और शराब का सेवन
अत्यधिक तनाव में रहना
डॉक्टर से कब मदद लेनी है?
हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. आपके शरीर में हल्के से शारीरिक बदलाव नजर आने पर ही फौरन डॉक्टर के पास जाने की कोशिश करें. लक्षणों को देखकर इसे अन्य समस्या समझने की गलती ना करें, क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
हार्ट अटैक से बचने के उपाय
यदि आपको कोई हृदय रोग हो तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें.
हेल्दी डाइट लें और वजन को कंट्रोल में रखें
धूम्रपान न करें और रोज एक्सरसाइज जरूर करें
ज्यादा तनाव न लें, अगर तनाव है तो उसे दूर करें
यदि आपको मधुमेह हो तो उसके लिए सलाहित दवाइयों का उपयोग करें.
अपने रक्त के शुगर के स्तर की जांच कराते रहें.
कैसे किया जाता है हार्ट अटैक का इलाज
हार्ट अटैक आने के बाद मरीज की एंजियोप्लास्टी की जाती है. यह एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है. मेडिकल भाषा में इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज़ कहते हैं. डॉक्टर अक्सर दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी का सहारा लेते हैं. यह काफी अच्छी ट्रीटमेंट है.
बिरजू महाराज की उपलब्धियां
बिरजू महाराज को 1983 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
बिरजू महाराज ने देवदास, डेढ़ इश्किया, उमराव जान और बाजी राव मस्तानी जैसी फिल्मों के लिए डांस कोरियोग्राफ किया था.
इन्होंने सत्यजीत राय की फिल्म 'शतरंज के खिलाड़ी' में भी संगीत दिया था.
उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कालिदास सम्मान भी मिला था.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और खैरागढ़ विश्वविद्यालय ने बिरजू महाराज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी थी.
इस गंभीर बीमारी से जंग हार गया था ये फेमस कॉमेडियन, अचानक उठता है सीने में दर्द, जानिए दूसरे लक्षण
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV