Breast Cancer in Men: पुरुषों को भी हो सकता है स्तन कैंसर, जानिए लक्षण और रिस्क फैक्टर
Breast Cancer in Men: सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुषों को भी स्तन कैंसर हो सकता है. पुरुषों को स्तन कैंसर के चेतावनी संकेतों को अनदेखा नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं स्तन कैंसर के लक्षण और रिस्क फैक्टर.
Breast cancer symptoms: यह दुर्लभ है, लेकिन पुरुषों को भी स्तन कैंसर (breast cancer) हो सकता है. पुरुषों के स्तन पूरी तरह से महिलाओं की तरह विकसित नहीं होते हैं, लेकिन उनमें स्तन टिशू होते हैं. पुरुष के दूध नलिकाओं (milk ducts) में स्तन कैंसर विकसित होने की सबसे अधिक संभावना है. इसे डक्टल कार्सिनोमा कहा जाता है. बहुत कम पुरुषों में ही दूध बनाने वाली ग्रंथियों में कैंसर शुरू होता है, जिसे लॉबुलर कार्सिनोमा कहते हैं.
स्तन कैंसर के सभी मामलों में से केवल 1 प्रतिशत ही पुरुषों में होते हैं. 2015 में, पुरुष में स्तन कैंसर के लगभग 2350 नए मामले सामने आए, जिसमें से लगभग 440 पुरुषों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई थी. क्योंकि यह असामान्य है, इसलिए पुरुष स्तन कैंसर के चेतावनी संकेतों को अनदेखा करते हैं और देरी से डॉक्टर के पास जाते हैं.
किन्हें रहता है खतरा?
- युवा पुरुषों को स्तन कैंसर हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, जोखिम और बढ़ता चला जाता है.
- अंडकोष (testicles) की सूजन (जिसे ऑर्काइटिस कहते हैं) भी पुरुषों में स्तन कैंसर का खतरा बढ़ा देती है. इसके अलावा, अंडकोष का ऑपरेशन करके हटाने (जिसे ऑर्किएक्टोमी कहते हैं) से भी स्तन कैंसर हो सकता है.
- यदि आपके किसी करीबी रिश्तेदारों को स्तन कैंसर हुआ है, तो आपको स्तन कैंसर होने का अधिक खतरा है. वहीं, आपके पूर्वजों में मिले उत्परिवर्तित जीन (BRCA2) आपके स्तन और प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं.
- एस्ट्रोजन (एक महिला हार्मोन) के फैलने से भी स्तन कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है. क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम नामक जेनेटिक कंडिशन वाले पुरुष अक्सर एस्ट्रोजन के हाई लेवल का उत्पादन करते हैं. अन्य चीजें जो एस्ट्रोजन के लेवल को बढ़ा सकती हैं, उनमें हार्मोन थेरेपी, लीवर का सिरोसिस और मोटापा शामिल हैं.
पुरुषों में स्तन कैंसर के लक्षण
पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण महिलाओं की तरह ही होते हैं.
- एक स्तन गांठ जिसे आप देख या महसूस कर सकते हैं.
- एक स्तन का बढ़ना
- निप्पल में दर्द
- निप्पल या एरोला पर घाव
- एक उल्टा निप्पल
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. जब किसी पुरुष के दोनों स्तन बड़े हो जाते हैं, तो इसे गाइनेकोमास्टिया कहा जाता है. यह स्थिति कैंसर होने की संभावना नहीं है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.