Eyes Care: फैशन के लिए आप भी लगाते हैं `कॉन्टैक्ट लेंस`? हो सकती है गंभीर बीमारियां...ध्यान दें!
Contact Lens Side Effects On Eyes: आजकल फैशन और अच्छे लुक के लिए लोग कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि भले ये आंखों की खूबसूरती बढ़ाते हों, लेकिन इनके लगातार इस्तेमाल से आपकी आंखों को नुकसान भी पहुंच सकता है. आइये जानें कैसे..
Contact Lens Side Effects On Eyes: आजकल फैशन और लुक्स के चक्कर में लोग अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करने लगे हैं. लोगों की लाइफस्टाइल में ऐसे-ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जो आपको चौंका सकते हैं. जैसे कि आज के समय में लोगों के कपड़े पहनने का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है. फैशन सेंस से देखा जाए तो कुछ समय में लोगों को आंखों में लेंस लगाने का शौक चढ़ा है. पहले के समय में लोग आंखों पर चश्मा लगाना पसंद करते थे. वहीं अब कॉन्टैक्ट लेंस लगाना पसंद करते हैं. इसे लगाने से आपकी आंखों की सुंदरता बढ़ जाती है.
आपको बता दें, आज के समय में कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल सिर्फ वही लोग नहीं करते, जिनकी आंखों का विजन कमजोर हो, बल्कि वो लोग भी करने लगे हैं, जिन्हें आपनी आंखों के रंग में बदलाव चाहिए होता है. हालांकि कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से चश्मा लगाने का झंझट खत्म हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉन्टैक्ट लेंस के लगातार इस्तेमाल से आपकी आंखों को कितना नुकसान पहुंचता है. तो आइए जानते हैं कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से आपको क्या-क्या दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं...
कॉन्टैक्ट लेंस से आंखों को होने वाले नुकसान-
1. आंखों में एलर्जी
अगर आप आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी आंखों में एलर्जी की समस्या पैदा हो सकती है. जिससे आंखों में खुजली, जलन और पानी आने की दिक्कत होने लगती है. बता दें, कॉन्टैक्ट लेंस हवा में मौजूद एलर्जिक पार्टिकल्स को आंखों में इकट्ठा करने का काम करते हैं.
2. आंखें लाल होने की समस्या
कॉन्टैक्ट लेंस लगाने की वजह आपको ये समस्या भी हो सकती है. अगर आप अधिक समय तक कॉन्टैक्ट लेंस लगाए रहते हैं, तो आपकी आंखें लाल हो सकती हैं. यहां तक कि ब्रांडेड कॉन्टैक्ट लेंस का यूज भी ऐसा होने से नहीं रोक सकता है. किसी भी कॉन्टैक्ट लेंस का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है.
3. आंखों में धुंधलेपन की दिक्कत
अच्छे लुक के लिए अगर आप लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं, तो इससे आंखों में धुंधलेपन की समस्या हो सकती है. इसके अलावा आंखों से जुड़ी कई बीमारियां होने का भी डर रहता है. इसलिए डॉक्टर्स भी इसका कम इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.
4. इन्फेक्शन हो सकता है
अगर आपको लगता है कि कॉन्टैक्ट लेंस सिर्फ आपके लुक्स को सवांरते हैं, तो ऐसा नहीं है, इससे आपकी आंखों में इन्फेक्शन भी हो सकता है. दरअसल, जब आप कॉन्टैक्ट लेंस को अच्छे से फिट नहीं कर पाते तो इसका कॉर्निया के साथ बार-बार टकराव होता रहता है, जिससे इंफेक्शन होने का डर रहता है.
5. आंखों में दर्द होना
जो लोग लंबे समय तक अपनी आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर रखते हैं, उन्हें आंखों में दर्द की शिकायत हो सकती है. इसलिए अगर आपको कॉन्टैक्ट लेंस लगाने पर ऐसा महसूस होता है, तो इसे लगाना तुरंत बंद कर दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)