Aloe Vera for pimples: पिंपल्स हटाने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें एलोवेरा, चेहरा चमक जाएगा
Pimples Treatment: मुंहासे खुद को आपके चेहरे की रौनक कम करते ही हैं, लेकिन अपने बाद भद्दे दिखने वाले निशान भी छोड़ जाते हैं.
हॉर्मोनल चेंज, सीबम, प्रदूषण, इंफ्लामेशन आदि कारणों से पिंपल्स की समस्या हो सकती है. मुंहासे होने का कारण कुछ भी हो, लेकिन एक बात तय है कि यह आपके चेहरे के निखार को दबा देता है. वहीं, मुंहासों के बाद रह जाने वाले निशान भी आपकी त्वचा को अनहेल्दी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. लेकिन पिंपल्स को हटाने के लिए एलोवेरा काफी कारगर है और आप इसे 4 तरीकों से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
एलोवेरा के गुण
मुंहासों के इलाज के लिए एलोवेरा काफी प्रभावशाली है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं. वहीं, salicylic acid, सैपोनिन, एंजाइम, अमिनो एसिड, विटामिन, मिनरल्स भी त्वचा को पोषण प्रदान करके मुंहासे कम करते हैं और खोया हुआ निखार वापिस दिलाते हैं.
ये भी पढ़ें: Lemon for face: स्किन को ये 5 फायदे देता है नींबू, लेकिन इन साइड इफेक्ट्स से भी बचकर रहना
पिंपल्स हटाने के लिए एलोवेरा को इस्तेमाल करने के 4 तरीके
चेहरे के मुंहासे हटाने के लिए एलोवेरा को इन 4 तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है.
ताजा एलोवेरा जेल
सबसे पहले एलोवेरा का एक ताजा पत्ता लें और उसे काटकर अंदर से चम्मच की मदद से पारदर्शी जेल को निकाल लें. अब इस जेल को पेस्ट बनाकर मुंहासों के ऊपर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर चेहरा धो लें और ऐसा तबतक रोजाना करें. जबतक कि आपके मुंहासे ठीक नहीं हो जाते.
एलोवेरा जेल और नींबू का रस
2 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ एक चौथाई चम्मच नींबू का रस मिलाएं और मुंहासों पर लगाएं. जब यह मिश्रण सूख जाए, तो चेहरा धो लें और उसके बाद मॉश्चराइजर लगा लें. ध्यान रखें कि संवेदनशील त्वचा वाले लोग इस उपाय को ना करें.
ये भी पढ़ें: Facial Hair Removal: ये 3 तरीके हैं दमदार, जो हटा देंगे चेहरे के अनचाहे बाल
एलोवेरा स्प्रे
एक चम्मच एलोवेरा जेल को 1.5 कप साफ पानी मिलाएं. इसमें अपनी मनपसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें और इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें. जब भी जरूरत पड़े, तो इससे चेहरे पर स्प्रे कर लें.
एलोवेरा और बादाम का तेल
एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ बादाम तेल की 3-4 बूंद मिला लें और चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.