क्या आपको भी आती है बार-बार डकार? यूं न करें अनदेखा, हो सकता है गंभीर कारण
Cause Of Burping: कुछ लोगों को बार-बार डकार आने की दिक्कत रहती है. लेकिन इसे लोग आमतौर पर गैस की समस्या समझकर अनदेखा कर देते हैं. आपको बता दें, अधिक डकार आने की समस्या हमेशा गैस के कारण नहीं होती है...
Cause Of Burping: अक्सर बूढ़े बुजुर्गों को आपने खाने के बाद डकार लेते जरूर सुना होगा. इसका ये अर्थ होता है कि पेट भर के खाना खाया गया है. लेकिन यही डकार जब चार लोगों के बीच किसी युवा व्यक्ति को आती है, तो साथ के कुछ लोग असहज महसूस करते हैं. साथ ही जिसे डकार आ रही होती है, उसे भी ठीक नहीं लगता. आपको बता दें, डकार आने के कई कारण होते हैं. कई बार आपने नोटिस किया होगा कि तेज भूख लगने पर भी बार-बार डकारें आने लगती हैं. इसकी वजह यह है कि इस समय पर बॉडी पहले से स्टोर किए हुए फैट को एनर्जी बनाने के लिए यूज करने लगती है. लेकिन जिन लोगों को अक्सर बहुत अधिक डकार आती है, उन्हें इसे सामान्य मानकर अनदेखा नहीं करना चाहिए. क्योंकि लगातार डकार आना शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. आइये जानें...
डकार आने के कारण-
व्यक्ति को बार-बार डकार आने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे भोजन के बाद पेट भरना, बहुत तेज भूख लगने पर जकार आना, पेट में गैस बनना, फूड डायजेशन के प्रॉसेस में डकार आना, लेक्टोज इंटॉलरेंस के कारण, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के कारण, पेट में अल्सर की समस्या होना, मुंह से सांस लेने पर या फिर एक साथ बहुत अधिक पानी पीने पर बार-बार डकार आती है.
बहुत अधिक डकार आने की क्या वजह है-
बहुत अधिक डकार आने की समस्या से बचने के लिए आप कुछ घरेलू तरीके अपना सकते हैं. अगर ऊपर बताई गईं बातों में से आपको नहीं लगता कि ये अधिक डकार आने का कारण हैं, तो इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के कारण और पेट में अल्सर की समस्या होने पर भी अधिक डकार आने की दिक्कत होती है. इरिटेबल बाउल सिंड्रोम होने पर पेट में मरोड़ उठना, पेट में दर्द होना, मोशन के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, डायरिया होना, कब्ज होना जैसे लक्षण शामिल हैं. वहीं पेट में अल्सर होने पर पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है, मितली आना, भूख कम लगना या ना लगना, खाना खाने के कुछ समय बाद दर्द शुरू हो जाना ये सभी समस्याएं अधिक डकार आने का लक्षण हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.