Glowing skin TIPS: पिंपल और दाग-धब्बों की छुट्टी कर देगा चावल का पानी, बस ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा जबरदस्त निखार
Glowing skin TIPS: अगर आप एक ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. जानिए कैसे...
Glowing skin TIPS: कच्चे चावल का पानी स्किन के लिए कई समस्याओं से राहत दिला सकता है. इतना ही नहीं चावल का पानी लगाने से एकदम चमकता हुआ चेहरा भी पाया जा सकता है. अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे और पिंपल हैं तो चावल का पानी लगाएं, इससे बहुत फायदा मिलेगा.
स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है चावल का पानी
चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें प्रोटीन, विटामिन्स, कैल्शियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो स्किन को पोषण देने के साथ पिम्पल्स, एक्ने जैसी दिक्कतों से निजात दिलाने में मदद करते हैं, जिससे स्किन ग्लो करती है. आइए नीचे जानते हैं कि चावल का पानी चेहरे पर किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. चावल का पानी-नींबू
सबसे पहले चावल के पानी में आधा नींबू का रस मिक्स कर लें.
अब इस मिश्रण को फेस पर अप्लाई करें.
करीब 15 मिनट बाद पानी से इसको धो लें.
इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लो करेगी.
टैनिंग और सनबर्न जैसी दिक्कतों से भी निजात मिलेगी.
फायदा- चावल का पानी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि चावल को पानी में भिगोने से इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा बढ़ जाती है जो स्किन के लिए फायदेमंद होती है.वहीं नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन में ग्लो लाने में मदद करता है.
2. हल्दी और चावल का पानी
आप आधे कप चावल के पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स कर लें.
इसके बाद इस मिक्सचर को फेस मास्क की तरह से अप्लाई करें.
फिर 20 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें.
फायदा- स्किन के लिए हल्दी और चावल का पानी बेहद फायदेमंद है. ये एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होता है, जिसमें हल्दी में मौजूद करक्युमिन तत्व मिलकर और भी पावरफुल हो जाता है. जो पिम्पल्स को दूर करके स्किन में ग्लो लाने का काम करता है.
3.एलोवेरा और चावल का पानी
आधा कप भीगे हुए कच्चे चावल का पानी लें.
इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें.
फिर इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
अब फेस पैक की तरह से स्किन पर अप्लाई करें.
इसको करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें.
फिर सादे पानी से धो लें.
फायदा- एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर एलोवेरा स्किन को सॉफ्ट और पिंपल्स मुक्त करता है. इसके डेली इस्तेमाल से पिम्पल्स से निजात मिलेगी और स्किन पर ग्लो भी आएगा.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.