पणजी: अगर आप इस वीकेंड गोवा (Goa) जाकर छुट्टियां इंजॉय करने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर बढ़ लें. गोवा में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से लॉकडाउन (Lockdown) करने का फैसला कर लिया है. राज्य में प्रवेश के सभी जगहों पुलिस बल की चौकसी बढ़ा दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन दिनों के लिए लगा लॉकडाउन
गोवा में वीकेंड की भीड़ की आशंका और बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. गोवा में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू तीन दिन के लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के वास्ते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.


गोवा में अभी तक कोविड-19 के 3,108 मामले सामने आ चुके हैं और 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार एक सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने गैर जरूरी सेवाओं पर रोक लगाने का निर्णय लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'अभी तक लॉकडाउन उल्लंघन के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं. कुछ छिटपुट घटनाओं में पुलिस ने लोगों से घरों के भीतर रहने का आग्रह किया.'


ये भी पढ़ें: चीन को लगने वाला है एक और बड़ा झटका, Amazon कड़ा कदम उठाने की तैयारी में


उद्योग समेत आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से छूट दी गई है. राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक प्रतिदिन रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा भी की है.


VIDEO...