प्रदूषण, धूल-मिट्टी व केमिकल युक्त शैंपू आदि के कारण हमारे बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं. जिसके कारण बालों का टूटना शुरू हो जाता है. इसके साथ आपको बाल पतले होने की समस्या भी हो सकती है. लेकिन आप बालों में शैंपू करने से पहले एक तरीका अपनाकर बालों को नैचुरली हेल्दी बना सकते हैं. आपके बाल फिर से मुलायम और स्वस्थ बन जाएंगे, जिससे आपकी पर्सनैलिटी में निखार आ जाएगा. आइए जानते हैं कि बालों को रेशमी और मुलायम बनाने का तरीका क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Body Acne: शरीर के मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए सुबह और रात को अपनाएं ये टिप्स


बालों को रेशमी बनाने का नैचुरल तरीका
इस घरेलू उपाय को अपनाने के बाद पहली ही बार में अपने बालों में फर्क महसूस किया जा सकेगा. हालांकि, पूर्ण रिजल्ट पाने के लिए आपको इस घरेलू नुस्खे को नियमित रूप से अपनाना होगा. बालों को मजबूत बनाने के लिए आप इस उपाय को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे बालों की ड्राईनेस दूर होती है, बाल हेल्दी बनते हैं, हेयर फॉल रुकता है, स्प्लिट एंड्स नहीं होते और डैंड्रफ भी दूर होता है. आइए अब इस उपाय को अपनाने का तरीका जान लेते हैं.


  1. सबसे पहले एक कटोरी में 2-3 चम्मच शहद ले लें. शहद की मात्रा बालों की लंबाई के अनुसार बदली जा सकती है.

  2. इसके बाद शहद में एक नींबू निचोड़ लें. नींबू शहद की चिकनाहट को भी कम करने में मदद करेगा, जिससे इसे आसानी से बालों में लगाया जा सके.

  3. नींबू निचोड़ते हुए ध्यान रखें कि मिक्सचर में नींबू के बीज या रेशे ना जाएं. इसलिए नींबू निचोड़ने वाले प्रेशर या छलनी की मदद जरूर लें.

  4. दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं.

  5. 30 मिनट बालों में मिक्सचर लगा रहने के बाद माइल्ड व हर्बल शैंपू से बाल धो लें.

  6. आपको पहली बार में ही बालों में बदलाव महसूस होगा. मगर ध्यान रखें कि शैंपू माइल्ड होना चाहिए.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.


ये भी पढ़ें: Aloe Vera for pimples: पिंपल्स हटाने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें एलोवेरा, चेहरा चमक जाएगा