नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए देश में वैक्सीन तैयार हो चुका है. अगले हफ्ते से इस नए टीके के क्लीनिकल ट्रायल भी शुरू हो रहे हैं. लेकिन इससे भी रोचक बात ये है कि देश में सबसे पहले इस टीके के ट्रायल लिए व्यक्ति का भी चुनाव हो चुका है. ह्यूमन ट्रायल (Human Trials) के लिए सबसे पहला नाम चिरंजीत धीबर का सामने आया है. पेशे से स्कूल टीचर पर अगले हफ्ते क्लीनिकल ट्रायल (Clinacal Trials) शुरू होंगे. उन्हें परीक्षण के लिए आईसीएमआर (ICMR) के भुवनेश्वर केंद्र जाना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भुवनेश्वर में होगा ट्रायल
चिरंजीत धीबर ने अपने फेसबुक पेज से इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा है कि संघ की प्रेरणा में मैंने कोरोना वायरस के क्लीनिकल ट्रायल के लिए अपना शरीर दान देश को दान किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिरंजीत ने अप्रैल में ही क्लीनिकल ट्रायल के लिए आवदेन किया था. रविवार को आईसीएमआर के पटना केंद्र से उन्हें फोन आया कि उनका चुनाव क्लीनिकल ट्रायल के लिए हो गया है. उन्हें इस प्रोसेस के लिए अब भुवनेश्वर बुलाया गया है.


पेशे से टीचर हैं चिरंजीत
जानकारों का कहना है कि चिरंजीत धीवर बंगाल के दुर्गापुर में स्कूल में अध्यापक हैं. साथ ही, आरएसएस की अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्राथमिक इकाई के राज्यस्तरीय कमेटी में सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें: WHO से अलग हुआ अमेरिका, ट्रंप सरकार ने भेजी आधिकारिक चिट्ठी


बताते चलें कि देश की घरेलू दवा कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने आईसीएमआर के साथ मिलकर कोरोना वायरस का नया टीका तैयार कर लिया है. इस महीने देश के लगभग 12 सेंटरों में इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल होने हैं. सरकार ने अगले महीने 15 अगस्त के दिन इसे लॉन्च करने का फैसला किया है. 


ये भी देखें-