नई दिल्ली: आयुर्वेद में एलोवेरा का बहुत महत्त्व है. यह सुंदरता के साथ सेहत का भी ख्याल रखता है. इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं. यह इम्यूनिटी को मजबूत करने में भी बेहद कारगर है. साथ ही इसके जूस के सेवन से पेट, त्वचा संबंधी समस्या आदि दूर होती हैं. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इम्यूनिटी होगी बूस्ट 
एलोवेरा के जूस का सेवन करने से इम्यनिटि बूस्ट होती है. यह एक एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाता है. कोरोना काल में इम्यनिटी को मजबूत करने के लिए एलोवेरा का जूस बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. 


कब्ज से मिलेगा छुटकारा
एलोवेरा का जूस पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में बेहद मददगार है. इसमें कई एंजाइम और फाइबर मौजूद होते हैं जो पाचन की प्रक्रिया को बेहतर करते हैं. कब्ज के इलाज के लिए एलोवेरा के जूस का इस्तेमाल किया जा सकता है. 


फैट होगा कम 
एलोवेरा के जूस का सेवन करने से आपको वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है. क्योंकि एलोवेरा में विटामिन-बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो फैट कम करने में मदद करता है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो नियमित रूप से एलोवेरा का जूस पिएं. 


गठिया के दर्द में फायदेमंद
एलोवेरा का जूस गठिया के दर्द को दूर करने में भी फायदेमंद माना जाता है. साथ ही यह शरीर में दर्द के साथ सूजन कम करने में भी सहायक है. 


डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. किसी भी चीज के सेवन या कोई भी घरेलू उपाय अपनाने से पहले अपने डॉक्टर्स या क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें.


WATCH LIVE TV