karwa chauth facial tips: करवाचौथ पर नेचुरली ग्लो चाहिए तो चेहरे पर लगाएं ये चीज, कई गुना बढ़ जाएगी खूबसूरती
karwa chauth facial tips:इस खबर में हम आपको एक होम फेशियल के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो चेहरे का निखार वापस ला सकता है.
karwa chauth facial glow: करवाचौथ महिलाओं का सबसे बड़ा पर्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. 16 श्रंगार करके तैयार होती हैं, इसके बाद पूजन व चंद्र दर्शन कर पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं. इस बार करवाचौथ 24 अक्टूबर को रविवार के दिन पड़ रहा है. इस पर्व का पूरे साल महिलाओं को इंतजार रहता है.
करवाचौथ की ड्रेस से लेकर स्किन केयर (skin care) तक, महिलाएं हर संभव प्रयास करती हैं कि किसी तरह वे उस दिन सबसे खूबसूरत नजर आएं. अगर आप करवाचौथ के दिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अभी से अपनी त्वचा की फिक्र करना शुरू कर दीजिए. इस खबर में हम आपके लिए होम फेशियल (home facials) का एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं, जिसको आजमाने के बाद करवाचौथ तक आपकी स्किन की डलनेस (skin dullness) एकदम दूर हो जाएगी और चेहरे पर नेचुरल ग्लो (Natural glow on face) नजर आएगा.
चेहरे को खूबसूर बनाने वाले होम फेशियल (Home facial to make face beautiful)
स्टेप 1
पहले स्टेप में आपको अपना चेहरा अच्छे से क्लीन करना है.
इसके लिए आपको कच्चे दूध की जरूरत होगी.
सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा कच्चा दूध लें और एक कॉटन बॉल लें.
इसे दूध में भिगोकर अपनी स्किन को क्लीन करें.
करीब 5-10 मिनट तक मिल्क को त्वचा पर लगा रहने दें.
फिर सामान्य पानी से चेहरे को धो लें.
स्टेप 2
दूसरे स्टेप में आपको स्किन को एक्सफोलिएट करने की जरूरत है, ताकि डेड स्किन बाहर निकल जाए.
इसके लिए आपको मसूर दाल और दही की जरूरत होगी.
सबसे पहले 2-3 चम्मच लाल मसूर को पीस कर पाउडर बना लें.
अब एक कटोरी में एक चम्मच दाल का पाउडर लें और जरूरत के हिसाब से दही मिक्स करें.
इसके बाद इस पेस्ट से चेहरे को स्क्रब करें.
इसे गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं और थोड़ी देर तक स्किन की मसाज करें.
करीब 10-15 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें.
इसके बाद चेहरा धो लें.
स्टेप 3
तीसरा स्टेप स्टीम लेने का है. ये बहुत ही जरूरी स्टेप है.
इसके लिए एक बड़े बाउल में पानी लेकर उबालें.
इसके बाद पानी के बाउल को उतार कर एक मेज पर रख दें.
अब चेहरे को नीचे की ओर झुकाएं और सिर से तौलिया डालकर बाउल को कवर कर लें.
इस तरह आपको उस गर्म पानी की भाप सीधे चेहरे पर मिलेगी.
करीब 5 से 10 मिनट तक भाप लें.
स्टेप 4
चौथे स्टेप में आपको फेसपैक की जरूरत पड़ेगी.
इसके लिए टमाटर और शहद का पैक काफी अच्छा रहता है.
इस पैक को बनाने के लिए आधे टमाटर को कद्दूकस करें.
अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं.
इस मिश्रण से गर्दन से लेकर चेहरे तक मसाज करें.
इसके बाद पैक को स्किन पर लगा हुआ छोड़ दें.
इसके बाद सामान्य पानी से मुंह को धो लें.
स्टेप 5
इन सारे स्टेप को करने के बाद अब स्किन को मॉइश्चराइज करने की जरूरत होगी.
इसके लिए आप जैतून के तेल या बादाम के तेल की 2 से 3 बूंदें हथेली पर लेकर रगड़ें.
इसे गर्दन से लेकर पूरे चेहरे तक लगाएं. इसके बाद चेहरे की मसाज करें.
करीब 30 मिनट लगा रहने दें.
इसके बाद एक नम तौलिए की मदद से स्किन को साफ करें.
इन बातों का रखें विशेष ख्याल
फेशियल को करने के बाद दिन दिनों तक आपको स्किन पर साबुन, फेसवॉश या किसी क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना है. आप स्किन पर एलोवेरा जेल, टमाटर का रस, बादाम या जैतून का तेल जैसी चीजें लगा सकती हैं. तभी आपकी स्किन पर चमक आएगी.
ये भी पढ़ें: Homemade Herbal Shampoo: इन चीजों की मदद से घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, परमानेंट तौर पर बाल हो जाएंगे काले, घने और मजबूत
अस्वीकरण- 'खबर में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.'