lips care tips: सर्दियों में होंठ नरम और मुलायम बने रहे, इसके लिए होंठों की केयर जरूरी है. दरअसल, हम देखते हैं कि सर्दियों के मौसम में स्किन और लिप्स काफी ड्राय हो जाते हैं. इसकी वजह से पूरे शरीर और होंठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है. इस दौरान होंठों पर पपड़ी बनती है, दरारे भी पड़ने लगती हैं. इससे होंठ बेहद खराब नजर आते हैं. अगर आप भी इस समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंठों की डेड स्किन हटाने वाले टिप्स (how to remove lips dead skin)


1. गुलाब जल 
गुलाब जब होंठों की डेड स्किन को निकालने का एक आसान उपाय है. इससे होंठों की पपड़ी धीरे-धीरे निकलने लगती है, होंठ मुलायम बनते हैं. 


  • सबसे पहले गुलाब जल और ग्लिसरीन लें.

  • कॉटन बॉल की मदद से इसे होंठों पर लगाएं.

  • ऐसा रात को सोते समय कर सकते हैं.

  • इससे सुबह काफी हद तक डेड स्किन निकल जाएगी. 



2. कॉफी से स्क्रब करें
डेड स्किन को निकालने के लिए होंठों को एक्सफोलिएट करना भी जरूरी होता है. इसके लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


  • कॉफी त्वचा, होंठों के लिए एक बेहतरीन घरेलू स्क्रबर है.

  • आधे चम्मच कॉफी पाउडर में मलाई मिलाकर पेस्ट बना लें.

  • इसे होंठों पर लगाकर रखें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए निकाल दें.

  • इसके बाद आप होंठों पर लिप बाम लगा दें.

  • इससे होंठों की डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी.


3. नारियल तेल से होंठों की मालिश करें 
नारियल का तेल सेहत, त्वचा के साथ ही होंठों के लिए भी लाभकारी होता है। होंठों से डेड स्किन निकालने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.


  • नारियल तेल में समुद्री नमक मिलाएं.

  • इससे होंठों की हल्के हाथों से मालिश करें.

  • इस दौरान होंठों पर जमा डेड स्किन निकल जाएगी.

  • फिर होंठों को साफ करें और लिप बाम लगा लें.


4. खुद को हाइड्रेट रखें 
शरीर में पानी की कमी होने पर होंठ ड्राय हो जाते हैं. होंठों पर डेड स्किन जमा हो जाती है. इसलिए डेड स्किन को हटाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें. इसके लिए दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.


Skin Care Tips: ये है नहाने का गलत तरीका, इन गलतियों को करने से खूबसूरती हो जाएगी कम


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.


WATCH LIVE TV