Nutrients Importance: शरीर में मैग्नीशियम का लेवल कभी भी न होने दें कम, इन फूड्स को तुरंत करें डाइट में शामिल
Magnesium Level In Body: तमाम न्यूट्रिएंट्स की तरह मैग्नीशियम का भी होना हमारे शरीर के लिए जरूरी है, इसकी कमी के कारण कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं, इसके लिए कुछ खास फूड्स खाएं.
Magnesium Level In Body: मैग्नीशियम एक अहम मिनरल है जो आपके शरीर को सही तरीके से काम करने के लिए जरूरी है. ये एनर्जी पैदा करता है और शरीर में ब्लड शुगर और केमिकल रिएक्शन को कंट्रोल करता है. मैग्नीशियम कैल्शियम, पोटेशियम और जिंक जैसे अन्य खनिजों के उचित स्तर को बनाए रखने में मदद करता है. आपके हार्ट, मांसपेशियों और किडनी सभी को ठीक से काम करने के लिए मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है. ये मिनरल दांतों और हड्डियों के निर्माण में भी मदद करता है. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से फूड्स हैं जिनमें मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
1. नट्स
बादाम, काजू और मूंगफली में मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. बादाम के एक औंस में 80 मिलीग्राम या आपके रोजाना की जरूरच का लगभग 20 फीसदी मैग्नीशियम होता है. काजू में 74 मिलीग्राम प्रति औंस और 2 बड़े चम्मच पीनट बटर में 49 मिलीग्राम मैग्नीशियम पाया जाता है.
2. क्विनोआ
क्विनोआ चावल की तरह ही तैयार किया और खाया जाता है. ये हाई प्रोटीन और खनिज सामग्री सहित अपने कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है. एक कप पके हुए क्विनोआ में 118 मिलीग्राम मैग्नीशियम होता है.
3. पालक
हरी पत्तेदार सब्जियों को हमेशा से सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं, पालक भी कोई अपवाद नहीं है. एक कप उब्ले हुए पालक में करीब 157 मिलीग्राम मैग्नीशियम पाया जाता है.
4. ब्लैक बीन्स
वैसे तो सभी रंग के बीन्स सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन जब बात मैग्नीशियम की आती है तो ब्लैक बीन्स टॉप लिस्ट में होती है. एक कप काली बीन्स में 120 मिलीग्राम मैग्नीशियम पाया जाता है.
5. डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में 1 औंस सर्विंग में 64 मिलीग्राम मैग्नीशियम होता है और एक स्क्वायर एंटीऑक्सिडेंट से भरा होता है जो दिल की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. एक डार्क चॉकलेट चुनें जिसमें 70% कोको सॉलिड हों.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)