New Year Party Beauty Tips: साल 2022 को बीतने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर कोई नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटा हुआ है. खास मौकों पर फीमेल्स को आउटस्टैंडिंग दिखने का शौक होता है. इसलिए वो खूबसूरत दिखने के लिए कई ब्यूटी ट्रिक्स अपनाती हैं. लेकिन इस न्यू ईयर पार्टी में ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन के लिए आपको इधर-उधर नहीं भटना पड़ेगा. आपने देखा होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के चेहरे पर हमेशा ग्लो बना रहता है. इसकी वजह है, कि वह अपनी स्किन हेल्थ को लेकर काफी सीरियस होती हैं. शूटिंग से कितनी भी थकी क्यों न हों, लेकिन बॉलीवुड हसीनाएं स्किन के प्रति बहुत सजग रहती हैं. तो आइये जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के कुछ ब्यूटी टिप्स जिन्हें अपनाकर आप भी न्यू ईयर की पार्टी में अपनी स्किन को रेडिएंट और खूबसूरत बना सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपिका पादुकोण के स्किन केयर टिप्स (Deepika Padukone Skin Care Tips) 
इस न्यू ईयर की पार्टी में आप खुद को खूबसूरत बनाने के लिए दीपिका पादुकोण जैसी स्किन टिप्स फॉलो कर सकती हैं. दीपिका बताती हैं कि वो अपनी स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए हमेशा मल्टी विटामिन (Multi Vitamins) का उपयोग करती हैं. लेकिन, मल्टी विटामिन लेने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि यह हमेशा डॉक्टर या एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद ही लेना चाहिए. साथ ही स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए आप विटामिन-ए (Vitamin-A), विटामिन-सी (Vitamin-C) और विटामिन-ई कैपसूल्स (Vitamin-E Capsules) का प्रयोग कर सकती हैं. यह त्वचा को खूबसूरती के साथ इंस्टेंट ग्लो देगा. साथ ही चेहरे को इम्यूनिटी भी प्रदान करता है.


स्किन केयर रूटीन में मुल्तानी मिट्टी करें शामिल (Multani Mitti In Skin Care Routine)
अगर आप दीपिका पादुकोण जैसा निखार अपने चेहरे पर लाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti Skin Benefits) को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं. इससे एक्ने और पिंपल्स (Acne And Pimples) जैसी परेशानियां दूर होती हैं और चेहरे टाइट बनता है. यह झुर्रियों (Wrinkles Problem) जैसी परेशानियों को भी दूर करता है. मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से स्किन टैन को भी रिमूव (Skin Tan Removing Tips) किया जा सकता है.


Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.