Health Benefits of Marigold: इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गेंदे का फूल, जानिए ये 10 फायदे

गेंदे (Marigold) के फूल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दर्द में आराम दिलाने का काम करते हैं. इतना ही नहीं घाव भरने में भी ये कारगर साबित होता है इसीलिए घर की सजावट में लगे गेंदे (Marigold) के फूलों को कभी नहीं फेंके बल्कि उन्हें सहेजकर रख लीजिए.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 28 Nov 2020-7:36 am,
1/10

गेंदे (Marigold) का फूल स्किन इंफेक्शन से निजात दिलाता है

गेंदे (Marigold) का फूल त्वचा संबंधी बीमारियां जैसे स्किन इंफेक्शन और डर्मेटाइटिस को ठीक करने में मदद करता है.

2/10

गेंदे (Marigold) के फूल के इस्तेमाल से बुढ़ापे के लक्षण नहीं दिखते हैं

गेंदे (Marigold) का फूल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है, जिससे उम्र से पहले बुढ़ापे के लक्षण नहीं दिखते हैं.

3/10

गेंदे (Marigold) का फूल त्वचा की कोशिकाओं को रिजेनरेट करता है

गेंदे (Marigold) का फूल स्किन को गहराई से हील करता है. गेंदे का फूल त्वचा की कोशिकाओं को रिजेनरेट करता है.

4/10

गेंदे (Marigold) का फूल पथरी की बीमारी ठीक करता है

गेंदे (Marigold) का फूल पथरी के रोग में भी लाभकारी है. गेंदे (Marigold) के फूल के पत्तों का 20-30 मिली काढ़ा कुछ दिन तक लेने से पथरी गलकर शरीर से निकल जाती है.

5/10

गेंदे (Marigold) का फूल मुंहासे ठीक करता है

गेंदे (Marigold) में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे चेहरे पर मुंहासों में कमी होती है.

6/10

गेंदे (Marigold) का फूल कान के दर्द से छुटकारा दिलाता है

अगर किसी के कान में दर्द हो तो 2 बूंद गेंदे (Marigold) के पत्ते का रस कान में डालें, इससे आराम मिलेगा.

7/10

गेंदे (Marigold) का फूल आंखों की सूजन और दर्द को कम करता है

गेंदे (Marigold) का फूल आंखों की सूजन, दर्द समेत आंखों की कई बीमारियों में फायदेमंद है.

8/10

गेंदे (Marigold) के फूल के इस्तेमाल से दांतों का दर्द ठीक हो जाता है

गेंदे (Marigold) का फूल दांतों के लिए भी बहुत उपयोगी है. गेंदे (Marigold) के फूल के काढ़े से कुल्ला करने पर दांतों के दर्द में तुरंत आराम मिलता है.

9/10

गेंदे (Marigold) के फूल से अल्सर जैसी गंभीर बीमारी ठीक हो जाती है

गेंदे (Marigold) के फूल की चाय पीने से अल्सर और घाव ठीक होते हैं. इसके अलावा गेंदे (Marigold) की चाय आपकी त्वचा के लिए लाभकारी है.

10/10

गेंदे (Marigold) का फूल नाक से बहते खून को रोकता है

अगर किसी की नाक से खून बहता हो तो 1-2 बूंद गेंदे (Marigold) के पत्ते का रस नाक में डालें. इससे नाक से खून आना बंद हो जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link