Raisins: रातभर पानी में भिगी किशमिश खाने से सेहत को मिलेंगे अद्भुत लाभ, बना लें आदत
Raisins Soaked In Water Health Benefits: सभी ड्राई फ्रूट्स में किशमिश सेहत के लिए बेस्ट मानी जाती है. अगर आप रोजाना सुबह उठकर किशमिश वाला पानी पीते हैं तो इससे आपको अनगिनत फायदे मिल सकते हैं. आइये जानें इस बेहतरीन ड्रिंक के स्वास्थ्य लाभ...
Drink Raisins Water Every Morning: अगर आप ड्राई फ्रूट्स खाने के शौकीन हैं तो हम आपको बता दें, सभी सूखे मेवों में किशमिश सबसे बेहतरीन ड्रई फ्रूट होता है. सबसे पहले तो किशमिश खाने से पाचन क्रिया एकदम दुरुस्त रहती है. बता दें, किशमिश विटामिन, फाइबर, पोटेशियम, मैग्नीशियम और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स है. जिसे सेहत के लिए खास माना गया है. इसी वजह से हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोजाना किशमिश के सेवन की सलाह देते हैं.
किशमिश खाने का सबसे अच्छा तरीका होता है इसे पानी में भिगोकर खाली पेट खाना. आज हम इस लेख में बताएंगे कि अगर आप हर रोज सुबह उठकर खाली पेट भीगी हुई किशमिश खाते हैं और उसका पानी पीते हैं तो इससे आपको अनगिनत फायदे होंगे. आइये जानें....
1. किशमिश का पानी बेस्ट डिटॉक्स वॉटर है. अगर आप चाहते हैं कि रोजाना आपकी बॉडी अच्छे से डिटॉक्सीफाई हो सके, तो इसके लिए आप सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीना शुरू करें. साथ ही 10 से 15 भिगी हुई किशमिश खाएं. इससे आपके लिवर का फंक्शन ठीक प्रकार से काम करता है और लिवर से टॉक्सिन्स बाहर निकाल जाते हैं.
2. आप रात में सोने से पहले एक कटोरी में 15 से 20 किशमिश लें और इसे अच्छे से पानी से साफ धो लें. फिर इसमें पानी डालकर रातभर के लिए रख दें. सुबह उठकर खाली पेट इस पानी को पिएं और किशमिश खाएं. इससे आपकी बॉडी का ब्लड प्यूरिफिकेशन सही से होता है. इस वजह से ये एक बेहतरीन डिटॉक्सिफाइंग ड्रिंक है.
3. पाचन को हेल्दी रखने का घरेलू उपाय है आप रातभर की भीगी हुई किशमिश का पानी पिए और इसे खाएं. दरअसल, किशमिश के पानी में अघुलनशील फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं. इससे पाचन में मदद मिलती है. किशमिश में फ्लेवोनोइड, जैसे टार्टरिक एसिड, टैनिन और कैटेचिन मौजूद होते हैं. इससे कब्ज की दिक्कत दूर होती है.