आधी रात को तेज प्यास लगना और गला सूखने का कारण हो सकता है गंभीर, जानें क्यों
Reason Of Thirsty At Night: अधिकतर लोगों को आधी रात में तेज प्यास लगती है और गला सूखने लगता है. क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? इससे बचाने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं.
Reason Of Thirsty At Night: कई बार रात में आप गहरी नींद में सो रहे होते हैं और आपको अचानक से तेज प्यास लग जाती है. गला सूखने के कारण हमें तुरंत पानी चाहिए होता है, लेकिन इससे हमारी नींद खराब हो जाती है. कई बार तो पसीना भी निकलने लगता है और गला सूख जाता है. आज के समय में ज्यादातर लोगों को यह समस्या होने लगी है. इस समस्या को आप हल्के में लेकर अनदेखा न करें. बल्कि आइये इस समस्या की वजह और इससे बचने के उपाय जानते हैं...
क्यों आधी रात को गला सूख जाता है?
दिन में पानी कम पीना
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, एक हेल्दी शरीर को दिन में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी की आवश्यक्ता होती है. अगर आप इससे कम पानी पीते हैं, तो रात के समय आपको गला सूखने और तेज प्यास लगने की समस्या हो सकती है. इसलिए दिन के समय आप पर्याप्त पानी पिएं.
चाय-कॉफी पीना
चाय-कॉफी से कब किसने इनकार किया है. क्योंकि यह सभी की फेवरेट होती है. कुछ लोग तो चाय-कॉफी के बिना रह ही नहीं पाते हैं. लेकिन इससे आपकी हेल्थ भी खराब होती है. इसमें कैफिन की ज्यादा मात्रा होने की वजह से ये सेहत के लिए हानिकारक होती है. कैफिन की वजह से ही शरीर में पानी की कमी हो जाती है और रात में आपको प्यास लगती है. बता दें कि कैफीन की वजह से पेशाब भी बार-बार जाना पड़का है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है.
अधिक नमकीन का सेवन
एक हेल्दी शरीर के लिए दिनभर में 5 ग्राम से ज्यादा नमक का सेवन हानिकारक हो सकता है. इससे ज्यादा नमक का सेवन शरीर पर निगेटिव असर डालने लगता है. दरअसल, नमक में सोडियम पाया जाता है, जो डिहाइड्रेशन का कारण बनता है. इस वजह से भी रात में गला सूख जाता है.
गला सूखने से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय
1. दिनभर समय-समय पर पानी पीते रहें.
2. नमकीन का सेवन कम करें. फ्रेंच फ्राइज और चिप्स से परहेज करें.
3. मसालेदार खाना कम खाने की कोशिश करें.
4. चाय-कॉफी का सेवन कम करें, या फिर इनसे दूरी बना लें.
5. सोडा ड्रिंक्स में कैफीन होता है, इसलिए इससे भी दूरी बनाएं.
6. नींबू पानी, छाछ, फ्रूट जूस जैसे लिक्विड अपने डाइट में शामिल करें.