Snoring Remedies: खर्राटों से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी ये समस्या
Snoring Remedies: इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसे जरूरी टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप खर्राटे की समस्या से छुटाका पा सकते हैं.
Snoring Remedies: हम सब के घर में कोई न कोई ऐसा जरूर है, जो खर्राटे लेता है, खर्राटे लेने वाले इंसान तो सोता रहता है, लेकिन उसके आस-पास रहने वाले लोगों की नींद उड़ जाती है, लेकिन उसे इसका आभास भी नहीं होता. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जिनके बारे में आज हम यहां बता रहे हैं.
खर्राटे की समस्या होने की वजह
खर्राटे की समस्या होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसकी सबसे पहली वजह है मोटापा, नाक और गले की मसल्स का कमज़ोर हो जाना. इसके अलावा स्मोकिंग, रेस्पिरेटरी समस्या, लंग्स में प्रॉपर ऑक्सीजन ना पहुंचना और साइनस की समस्या भी खर्राटे आने की वजह बनती है.
खर्राटे की समस्या को दूर करने वाले असरदार उपाय (Effective remedies to get rid of snoring problem)
1. हरी इलायची
लायची एक ऐसी चीज है, जो आपके खर्राटे दूर करने में भी मदद कर सकती है. इसके लिए एक छोटी इलायची के दानों का पाउडर बना लें, अब उसे एक गिलास पानी में मिलाकर पीएं. ऐसा करने से खर्राटों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
2. जैतून तेल
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जैतून के तेल को नाक में डालने से सांस लेने में समस्या नहीं होती है. हर रात सोने से पहले जैतून तेल की कुछ बूंदे नाक में डाल लेनी चाहिए. फिर धीरे-धीरे खर्राटे की परेशानी भी दूर हो जाएगी.
3. देसी घी
देसी घी भी एक ऐसी चीज है, जिसकी मदद से आप खर्राटे की समस्या से निजात पा सकते हैं. यदि हल्के गर्म घी की कुछ बूंदे नाक में डाली जाए तो खर्राटे की समस्या गायब हो जाएगी.
4. लहसुन
आप अपनी डाइट में लहसुन को जरूर शामिल करें, इससे खर्राटे की समस्या को दूर करने में हेल्प मिलती है.
5. वेट लॉस
मोटापे की वजह से शरीर में कई तरह की बीमारियां पनप सकती हैं. मोटापे की वजह से पूरे शरीर में चर्बी जमा हो जाती है, गले पर भी इसका असर होता है, गले पर अधिक फैट जमा हो जाए तो भी खर्राटे आने लगते हैं. लिहाजा यदि वजन कम कर लिया जाए तो खर्राटे की समस्या से राहत पायी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Year 2021 में कोरोना नहीं, इस बीमारी ने भारत में ढाया कहर, लोगों में मची रही खलबली
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV