नई दिल्‍ली : शरीर का लचीलापन बढ़ाने के लिए योग और ध्यान को कम उम्र से ही अपना लेने से आपको डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ता और आपका इलाज का खर्च काफी कम हो जाता है। एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। यह भी सामने आया है कि कम उम्र से योग एवं ध्‍यान करने पर व्‍यक्ति हमेशा स्‍वस्‍थ रहता है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लचीलापन अभ्यास से बढ़ाया जा सकता है। विश्राम के साथ शुरुआत करके शारीरिक रूप से गहरे आराम में जाने के लिए लयबद्ध सांस लेना, ध्‍यान, योग, टाई चाई या प्रार्थना आदि का प्रयोग किया जा सकता है। अध्‍ययन में पाया गया है कि शरीर की लोच बढ़ाने के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के बाद लोग डॉक्‍टर के पास कम जाते हैं। न्‍यू हैंपशायर, अमेरिका के डार्ट माउथ हिचकॉक मेडिकल सेंटर ने अध्‍ययनकर्ताओं का नेतृत्‍व करने वाले जेम्‍स स्‍टेहल ने यह जानकारी दी। इसके लिए उन्‍होंने बेंसन हैनरी इंस्‍टीट्यूट ऑफ माइंड बॉडी मेडिसीन के आठ सप्‍ताह के कोर्स का अध्‍ययन किया।