Sugar Benefits For Skin: हम देखते हैं कि सेहत के लिहाज से बहुत से लोग चीनी (Sugar) खाने से परहेज करते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चीनी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है. चीनी को त्वचा (Skin) पर लगाने से एक नहीं बल्कि आपको कई तरह के फायदे (Benefits) मिल सकते हैं. यह दाग-धब्बों को दूर करने में आपकी मदद कर सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर में हम आपके लिए चीनी के उपयोग का तरीका और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. 


चेहरे के लिए चीनी का इस तरह करें इस्तेमाल (Use sugar like this for face)


1. दही-चीनी का ऐसे करें उपयोग


  1. दो चम्मच दही में दो बड़े चम्मच चीनी को मिक्स करें

  2. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 

  3. इसे दो मिनट तक लगा रहने दें.

  4. फिर हल्के हाथों से पांच मिनट तक चेहरे की मसाज करें.

  5. इसके बाद पानी से धो लें. 

  6. ये आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करेगी.

  7. इससे स्किन में ग्लो बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.


2. चुकंदर-चीनी


  • आप दो चम्मच चुकंदर के रस में एक चम्मच चीनी मिला लें. 

  • फिर इसको धीरे-धीरे अपने होठों पर पांच मिनट तक मलते रहें.

  • इसके बाद आप साफ पानी से चेहरे को साफ करें

  • चुकंदर और चीनी आपके होंठों से डेड स्किन निकाली है.

  • यह होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने में मदद कर सकती है.


3. कॉफी-चीनी


  1. चीनी के साथ कॉफी मिक्स करें और इसमें कुछ बूंद कोकोनट ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें. 

  2. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करके, पांच-सात मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें.

  3. इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें. 

  4. इससे आपको ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से निजात मिलेगी. 

  5. साथ ही आपकी डेड स्किन भी आसानी के साथ निकल जाएगी और स्किन मॉइश्चराइज़ भी होगी.


4. नींबू-चीनी


  • आप चीनी और नींबू का मिक्सचर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  • इसके लिए आप दो चम्मच चीनी में चार चम्मच नींबू का रस मिला लें. 

  • फिर इसको फेस पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.

  • तब तक मसाज करते रहें जब तक चीनी पिघल न जाये. 

  • इसके बाद पानी से चेहरा धो लें. 

  • इससे आपकी स्किन बेदाग होगी और इसमें निखार भी आएगा.


ये भी पढ़ें; Weight loss drink: मोटापे से परेशान हो चुके हैं तो पीएं अलसी का काढ़ा, घट जाएगा वजन, गायब हो जाएगी चर्बी


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.