Chest Pain Types: जानें कितने प्रकार के होते हैं सीने के दर्द, जरा सी लापरवाही ले सकती है जान!
Chest Pain Types In People: कई बार आपको सीने में अचानक से दर्द उठा होगा. इस दर्द का कोई भी कारण हो सकता है. आजकल काफी लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं. लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि सीने के दर्द कई प्रकार के होते हैं. इस लेख में जानें...
Different Types Of Chest Pain: आजकल अधिकतर लोग सीने के दर्द से परेशान रहते हैं. ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. गर्मियों के दिनों में व्यक्ति को कई ऐसी समस्याएं होने लगती हैं, जिसका अंदाजा जल्दी नहीं लग पाता है. वहीं कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनके लक्षण हमारे शरीर में नजर आने लगते हैं. सीने में दर्द होना इन्हीं समस्याओं में से एक है. कई बार लोग सीने में दर्द को हार्ट अटैक का संकेत समझने लगते हैं. आज हम आपको यहां बातएंगे कि सीने में दर्द कई प्रकार के होते हैं और ये एक गंभीर समस्या होती है. हालांकि समय पर इसे समझकर आप सीने में उठने वाले अचानक दर्द को ठीक भी कर सकते हैं. आइये जानें सीने में दर्द के प्रकार के बारे में...
सीने के दर्द को इस तरह पहचानें-
हेल्थ एक्सपर्ट्स ये बताते हैं, कि सीने के दर्द के खतरनाक लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है. वैसे तो आमतौर पर सीने का दर्द वाइड एरिया में होता है. व्यक्ति को यह दर्द सीने के दाईं या बाईं ओर हो सकता है. हालांकि फिर ये दर्द धीरे-धीरे जबड़े, बाजुओं में और फिर कमर में महसूस हो सकता है. आप यहां ये समझें कि सीने का दर्द केवल सीने वाले हिस्से में ही नहीं हो सकता है बल्कि शरीर के उपरी किसी भी हिस्से में हो सकता है. वहीं शरीर के कुछ अंगों में या फिर अलग-अलग हिस्सों में भी महसूस हो सकता है. अगर चलने पर आपको ये दर्द महसूस होता है और रुकने पर बंद हो जाता है, तो यह गंभीर प्रकार का एनजाइना नामक दर्द हो सकता है.
बेहोशी के साथ दर्द
सीने में कई बार अन्य वजहों से भी दर्द उठने लगता है. अक्सर लोग इस तरह के दर्द को नजरअंदाज करते हैं, लेकिन दर्द को लेकर आपकी यही अनदेखी सेहत पर भारी पड़ सकती है. वैसे तो सीने का दर्द आठ प्रकार का होता है जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं होगा. इनके नाम है कुछ इस प्रकार से हैं...
1. एनजाइना
2. प्लोराइटिस
3. पैनिक अटैक
4. शिंगल्स
5. कोस्टोकॉन्ड्राइटिस
6. गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स
7. स्पाम्स
8. निमोनिया
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)