Type 1 diabetes symptoms: डायबिटीज एक ऐसी समस्या है, जिससे निजात पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज का एक प्रकार सबसे ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि इसका कोई इलाज मौजूद नहीं है और आपको जिंदगीभर इसे झेलना पड़ता है. डायबिटीज के इस प्रकार का नाम टाइप-1 डायबिटीज है, जो कि आम प्रकार टाइप-2 डायबिटीज से अलग होता है. आइए जानते हैं कि टाइप-1 डायबिटीज की पहचान करने के लिए इस के लक्षण जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Type-1 Diabetes Symptoms: टाइप-1 डायबिटीज के लक्षण क्या हैं?
टाइप-1 डायबिटीज को जुवेनाइल डायबिटीज भी कहा जाता है. जिसमें पैंक्रियाज बहुत कम या ना के बराबर इंसुलिन पैदा करता है. आपको बता दें कि इंसुलिन हॉर्मोन शरीर में ब्लड शुगर को सेल्स में घुसने और एनर्जी पैदा करने के लिए जरूरी होता है. आइए टाइप-1 डायबिटीज के लक्षण जानते हैं.



Type 1 Diabetes Management: टाइप 1 डायबिटीज का नहीं है कोई इलाज, ऐसे करते हैं मैनेज
जब शरीर को संक्रमण से बचाने वाला सिस्टम गलती से इंसुलिन पैदा करने वाली सेल्स को नष्ट करने लगता है, तो टाइप-1 डायबिटीज होती है. जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है. हालांकि डॉक्टर डाइट, लाइफस्टाइल और इंसुलिन थेरेपी की मदद से टाइप-1 डायबिटीज को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. टाइप-1 डायबिटीज के मरीज को जिंदगीभर इंसुलिन के इंजेक्शन पर निर्भर रहना पड़ सकता है.


Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.