5 पॉपुलर ब्यूटी हैक्स जो स्किन को पहुंचाते हैं नुकसान
Oct 06, 2022, 16:13 PM IST
बाल हों या स्किन, इन सबकी समस्या के लिए हम सभी घरेलू उपाय का सहारा लेते हैं. हालांकि कई बार इन घरेलू उपायों का गलत असर भी पड़ जाता है. फिर इनके कारण हमारे सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. इस वीडियो में उन ब्यूटी हैक्स के बारे में जानें जिनसे निगेटिव इम्पैक्ट पड़ सकता है.