Appetite loss: कम हो गई है खाने की भूख, कही शरीर में इस न्यूट्रिएंट की कमी तो नहीं?
Oct 03, 2022, 08:36 AM IST
Reason For Appetite loss: कई बार आपने महसूस किया होगा कि आपके अंदर खाने की भूख पहले से काफी कम हो गई है और जिसका सीधा असर शरीर पर पड़ने लगा है. आप काम करते हुए जल्दी थक जाते हैं और वजन भी तेजी से कम होने लगे, ऐसे हालात में संभलना बेहद जरूरी है वरना बॉडी धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगी