नहाते हुए बिल्कुल ना करें ये काम, त्वचा की बनने लगती है पपड़ी
Jul 08, 2022, 16:23 PM IST
शॉवर लेना एक डेली रुटीन का हिस्सा है, जो कि शरीर को गंदगी और कीटाणु मुक्त बनाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि नहाना कौन-सा बड़ा काम है. लेकिन इस आसान से काम में भी लोग गलतियां कर बैठते हैं. आइए नहाने के दौरान की जाने वाली गलतियों के बारे में जानते हैं. ये गलतियां आपकी स्किन को ड्राई बना सकती हैं, जिससे त्वचा पपड़ीदार बन जाती है.