ज्यादा ना करें केले का सेवन, वरना बिगड़ सकती है आपकी सेहत
Nov 08, 2022, 19:07 PM IST
केला स्वादिष्ट और अत्यधिक पौष्टिक फल है. इसको स्नैक्स के रूप में या नाश्ते में खा सकते हैं. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादा केले खाने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप भी केला पंसद है तो ये वीडियो देखें और जानें कि ज्यादा केले खाने से क्या समस्याएं हो सकती हैं.